21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीएम नीतीश के समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम में फेरबदल, जानिये किस जिले में समीक्षा की तिथि बदली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम में फेरदबल किया गया है. सीएम अब अब 6 जनवरी के बदले 8 जनवरी को मुंगेर जिला की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं. सभी जिलों में उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी होने के बाद अब तय कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री अब 6 जनवरी के बदले 8 जनवरी को मुंगेर जिला की समीक्षा करेंगे. छह जनवरी को खगड़िया व बेगूसराय जिले की समीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों से जुड़ेंगे और मद्य निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह समेत कई मामलों की समीक्षा के साथ ही जनसभाएं भी करेंगे. सीएम के इस यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया था. लेकिन अब इसमें मामूली सा फेरबदल किया गया है.

सीएम के इस यात्रा को लेकर पहले जो कार्यक्रम तय किये गये थे उनमें पांच जनवरी के पहले के कार्यक्रम यथावत रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम अब छह जनवरी के बदले आठ जनवरी को मुंगेर की समीक्षा करेंगे. छह जनवरी को खगड़िया और बेगूसराय जिले की समीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है. अब मुख्यमंत्री आठ जनवरी को जमुई में लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और जमुई जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा की शुरुआत चंपारण से करेंगे. 22 दिसंबर को मोतिहारी में उनकी पहली सभा होगी. जबकि अंतिम दिन सीएम पटना और नालंदा जिले से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा के तहत जनसभाओं में प्रधान सचिव, गृह विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव व डीजीपी समेत कई अन्य वरीय अधिकारी भी रहेंगे. सरकार ने जिलाधिकारियों, पुलिस अधिक्षकों के साथ ही जिले के प्रभारी सचिवों और अन्य अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें