20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्कूलों में छुट्टियों की कटौती पर बोले नीतीश, कहा- हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, इसलिए कम छुट्टियां

बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम के बाद उन्होंने राज्य के स्कूलों में घटाई गईं छुट्टियों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने केके पाठक की भी तारीफ की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती किए जाने के शिक्षा विभाग के निर्णय पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा छुट्टियों में कटौती किए जाने के निर्देश का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हर कोई बच्चों को पढ़ाना चाहता है. इसलिए पढ़ाई के लिए बेहतर किया जा रहा है तो इसमें बुराई क्या है. यह अच्छा काम हो रहा है. हम सब चाहते हैं कि समय पर खूब पढाई हो. इसलिए छुट्टियों में कटौती से किसी को दिक्कत नहीं है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों की छुट्टियों में कटौती करते हुए रक्षाबंधन सहित कई पर्व पर अवकाश रद्द कर दिया है.

किसी को छुट्टियों में कटौती से परेशानी है, तो हमसे आकर मिले : सीएम

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद सीएम नीतीश ने केके पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि अगर कोई सब को पढ़ाना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है. उन्होंने कहा कि अगर इस फैसले से किसी को परेशानी है तो वे आकर मिलें, हम सबकी सुनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती किए जाने के शिक्षा विभाग के निर्णय का समर्थन किया है.

पढ़ाई के लिए छुट्टियों में की गई कटौती : सीएम

सीएम ने शनिवार को कहा कि हर कोई बच्चों को पढ़ाना चाहता है. इसलिए पढ़ाई के लिए बेहतर किया जा रहा है तो इसमें बुराई क्या है. यह अच्छा काम हो रहा है. हम सब चाहते हैं कि समय पर खूब पढ़ाई हो. इसलिए छुट्टियों में कटौती से किसी को दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इस फैसले से किसी को परेशानी है तो वे आकर मिलें, हम सबकी सुनेंगे.

केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रह जनगणना? : सीएम नीतीश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह क्यों नहीं जनगणना करा रही है. इंडिया के बीच सीटों के बटवारे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह के अंत तक लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया के घटक दलों के बीच सीटों का बटवारा तय हो जायेगा. वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन के मामले पर उन्होंने कहा कि जब मामला संसद में लाया जायेगा तब हम लोग उस पर बातचीत करेंगे. वैसे यह तो पहले होता ही था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन पूरे देश में इंडिया गठबंधन की ओर से कार्यक्रम आयोजित होगा. हमलोग एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे.

पहले भी होता था वन नेशन-वन इलेक्शन : सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की खूब अच्छी मीटिंग हुई है. प्रेस कांफ्रेंस में सभी पार्टी के नेताओं ने अच्छे तरीके से अपनी-अपनी बातें रखीं. हम सब एकजुट होकर आगे काम करेंगे. हम लोग आपस में चुनाव लड़ने को लेकर कल ही तय कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने से संबंधित खबरें मिल रही हैं, यह बहुत अच्छा है. पहले भी यह काम एक साथ होता था. उन्होंने कहा कि यह क्या-क्या कर रहे हैं, यही तो देखना है. लेकिन, जनगणना का काम अभी तक क्यों नहीं करा रहे हैं? 2021 में ही जनगणना का काम होना चाहिए था फिर क्यों नहीं कराया गया?

मेरा पहले से संदेह कि समय पूर्व कराया जा सकता लोकसभा का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा पहले से ही यह संदेह रहा कि ये चुनाव समय से पहले करा सकते हैं. अब इनलोगों को विपक्षी दलों की एकजुटता से खतरा महसूस होने लगा है. जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था, वो कर नहीं रही है और क्या-क्या कर रही है वो तो देखना है. केंद्र सरकार के रवैये को आप किस तरह देखते हैं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी एकजुटता से केंद्र के लोग अब घबराहट में हैं. मीडिया पर इनलोगों का पहले से नियंत्रण है. कहा कि मुंबई में जब हमलोग एकजुट हुए तो मीडिया के लोग भी काफी प्रसन्न थे. हमलोगों ने पत्रकारों से बातचीत भी की. सबको अच्छा लग रहा था.

Also Read: नीतीश कुमार ने बताया ‘I-N-D-I-A’ की क्या है
अगली प्लानिंग, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

सीट शेयरिंग कोई समस्या नहीं

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है. आपस में हम लोगों की पूरी बात हो चुकी है. अब इंटरनली बहुत जल्दी सब कुछ तय करके बताया जाएगा. हम लोग इसी महीने सब कुछ तय कर लेंगे.

Also Read: बिहार के स्कूलों में राखी से छठ तक की छुट्टियों में कटौती पर सियासत गर्म, जानिए भड़के भाजपा नेताओं ने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें