14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण महाअभियान 2.0 का किया शुभारंभ, पीएम मोदी को जन्मदिवस की दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेश में चल रहे टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई भी दी है.

बिहार में आज शुक्रवार को टीकाकरण महाअभियान 2.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीएम ने इसका शुभारंभ किया साथ में 70 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का भी लोकार्पण किया गया. पीएम मोदी को उन्होंने जन्मदिवस की बधाइ भी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर बिहार में एक दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है. सुबह से ही राज्य भर में टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. आज 30 लाख के करीब वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में 6 महीने के अंदर 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है और बिहार धीरे-धीरे उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सुबह से ही टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है और लाखों लोगों को अभी तक टीका लगाया जा चुका है. इससे पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंच से संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी और आज के महाअभियान के बारे में बताया.


Also Read: Bihar News: सादे लिबास में घूमती रही पुलिस, रेप के आरोपित ने वकील का कपड़ा पहनकर कोर्ट में कर दिया सरेंडर

बता दें कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों व अन्य हॉस्पीटल में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाये जाने हैं. राज्य में कुल 122 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाये जाने हैं. इनमें सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल व कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. गैस पाइपलाइन समेत पीएसए प्लांट लगाया जा रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें