10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, अपराध पर नकेल कसने सीएम नीतीश ने की बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस और राज्य सरकार के आला अधिकारियों को हर हाल में अपराध पर नियंत्रण पाने का सख्त निर्देश दिया है. चुनाव बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस थाने में नियमित रूप से गश्ती कराने तथा इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधियों के खिलाफ नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस और राज्य सरकार के आला अधिकारियों को हर हाल में अपराध पर नियंत्रण पाने का सख्त निर्देश दिया है. चुनाव बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस थाने में नियमित रूप से गश्ती कराने तथा इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधियों के खिलाफ नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा.

बैठक में एडीजी सीआइडी विनय कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया

सीएम की अध्यक्षता में 01, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक में एडीजी सीआइडी विनय कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया. इसमें थानावार, जिलावार, रेंजवार क्राइम, डकैती,लूट, मर्डर, दुष्कर्म, गृह भेदन कांड, वाहन चोरी, एससी–एसटी के विरुद्ध अपराध तथा अपराध के अन्य कारणों की विस्तार से जानकारी दी गयी. अपराध वृद्धि वाले थानाध्यक्षों के विरुद्ध की गई कार्रवाई एवं अत्यधिक कांड वाले शीर्ष अनुमंडलों की जानकारी के साथ अपराध कांडों के जिलावार तुलनात्मक आंकड़े दिखाये गये.

सीनियर अधिकारी खुद भी करें गश्त, गश्ती की हो चेकिंग

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती को और बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को खुद भी गश्ती करने तथा गश्ती की चेकिंग भी करने को कहा. प्रत्येक थाने में स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा.

Also Read: अवैध तरीके से कोयला निकासी मामले में बिहार में दो जगह CBI की छापेमारी, जानें पूरा मामला
थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे

सीएम ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाएं कि थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे. प्रत्येक थाने में महिलाओं के लिए महिला शौचालय एवं स्नानागार की समुचित व्यवस्था होगी. सभी थानों में आगंतुकों के लिए कक्ष की समुचित व्यवस्था हो, सभी थानों में लैंडलाइन फोन की व्यवस्था का नियमित रखरखाव होगा.

खुफिया तंत्र हो मजबूत, सभी शहरों में सीसीटीवी

सीएम ने कहा कि विशेष शाखा को और सुदृढ़ करें, जिससे सही सूचना और तेजी से प्राप्त हो. खुफिया तंत्र के मजबूत रहने से क्राइम कंट्रोल में सहूलियत होगी. सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी स्थापना एवं काल सेंटर,हेल्प लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. सभी जोन में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठायें.

अपराधियों में हो कानून का भय

मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी मुस्तैदी से काम करें. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें. कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिह्नित कर उन पर सख्त कार्रवाई करें. कानून का सख्ती से पालन हो और अपराधियों में कानून का भय हो.

बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी एसके सिंघल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार,सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, एडीजी सीआइडी विनय कुमार, एडीजी विशेष शाखा जेएस गंगवार, एडीजी ला एंड अार्डर अमित कुमार, एडीजी एसटीएफ सुशील खोपड़े, आइजी मद्य निषेध अमृत राज और सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें