17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश आज बिहार की 900 नर्सों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, जानिये किन जिलों के सदर अस्पताल में बनेगा नया भवन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.900 एएनएम को आज नियुक्ति पत्र भी दिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा नौ सौ एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. साथ ही राज्य के पुराने 10 सदर अस्पतालों के नये भवनों का शिलान्यास भी होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद नये सदर अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100-150 अतिरिक्त बेड़ का इजाफा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सासाराम, नालंदा, सीवान, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,गया और बेगूसराय जिला अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. इसके निर्माण पर करीब 345 करोड़ रुपये खर्च होगा.

शिलान्यास के बाद सदर अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की समय सीमा 24 माह निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद जिला अस्पतालों में करीब दो हजार अतिरक्त बेड उपलब्ध हो जायेगा. नये सदर अस्पतालों में गैस पाइपलाइन, मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर, किचेन, कैंपस डेवलपमेंट, वर्षा जल निकासी और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जायेगी.

Also Read: Amitabh Thakur News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा नहीं चाहिए भाजपा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उर्जा विभाग की 3452.11 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही 12657 करोड़ की स्मार्ट प्री पेड मीटर योजना का शुभारंभ भी करेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें