9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023: सीएम नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस भाषण की दस बड़ी बातें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में कई ऐलान किए. हम आपको सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई इन घोषणाओं के बारे में बता रहे हैं....

देश आज मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडोतोलन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल लोगों और राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने अपने भाषण में राज्य की जनता, नियोजित शिक्षक, रोजगार, किसान से जुड़ी घोषणा की. हम आपको ऐसी ही दस घोषणाओं के बारे में जिसका सीएम नीतीश कुमार ने खुले मंच से ऐलान किया.

  • इन अस्पतालों का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य में हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में कहा कि राज्य के मरीजों को बेहतर उलाज की सुविधा मिले इसलिए पीएमसीएच और डीएमसीएच के अलावा एनएमसीएच , एसकेएमसीएच, एएनएमसीएच का भी विस्तार किया जाएगा. इन अस्पतालों की क्षमता 2500 बेड की होगी. इस पर जल्द ही काम शुरू होगा ताकि राज्य की जनता जल्द से जल्द इसका लाभ ले सके.

  • सहरसा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

सीएम ने कहा कि इस वक्त राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज हैं, इस साथ ही 13 अन्य मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्हों सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सहरसा में मेडिकल कॉलेज खुलन के बाद राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

  • अगले साल तक दस लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य होगा पूरा

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में साढ़े तीन लाख से अधिक नए पदों का सृजन किया गया है. इनमें से डेढ़ लाख पदों पर नियुक्ति हो क है. उन्होंने बताया कि 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को राज्य सरकार अगले वर्ष तक पूरा कर लेगी. इसके अलावा रोजगार के भी अवसर मुहैया कराए जाएंगे.

  • शिक्षक नियुक्ति के बाद नियोजित शिक्षकों को लेकर फैसला

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में कार्यरत लगभग तीन लाख 80 हजार शिक्षकों को लेकर भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक ननियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिए उसके बाद पहले से नियोजित शिक्षकों के लिए कुछ अच्छा फैसला लेंगे. अभी इससे संबंदित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श चल रहा है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को चार हजार रुपये मिलता था जिसे अब 40 हजार तक पहुंचा दिया गया है.

  • अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को मिलेगा बेहतर अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अच्छा काम करेंगे, बच्चों को अच्छे से पढ़ाएंगे उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा. वहीं कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों के आधारभूत संरचना को बेहतर करने के लिए भी काम हो रहा है.

  • किसानों को मुफ्त बीज, डीजल अनुदान व 16 घंटे बिजली

राज्य के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन जिलों में कम बारिश की वजह से किसानों को पटवन में दिक्कत हो रही वहां डीजल अनुदान की राशि बटेगी. इसके साथ ही किसानों को आकस्मिक खेती के लिए बीज भी मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के लिए 16 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.

  • कृषि रोड मैप से सुधरी किसानों की स्थिति

सीएम ने कृषि रोड मैप को लेकर कहा कि राज्य में तीन कृषि रोड मैप के बाद किसानों की स्थिति सुधरी है. उनहोना कहा कि राज्य में एथानॉल का उत्पादन बढ़ने से मक्का किसानों को काफी लाभ हो रहा है. राज्य में कृषि रोड मैप की वजह से कई फसल का उत्पादन दो गुना हो गया है.

  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए होगा काम

राज्य के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि मंदिरों के संपत्ति की रक्षा हो सके इसलिए मंदिरों की चार दीवारी की भी घेराबंदी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी धर्मों के अनुआयियों का सम्मान करती है. सीएम ने यह भी कहा कि राज्य भर में कब्रगाहों की चहारदिवारी बड़े पैमाने पर कराई गई है

  • जाति गणना से योजना बनाने में मिलेगी मदद

राज्य में हो रही जाति गणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि गिनती का कार्य अपने अंतिम चरण में है. इस से राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा. जिससे उन लोगों के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी जिनकी आर्थिक स्थिती खराब है.

  • बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

सीएम नीतीश कुमार को जहां भी मौका मिलता है वो बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर देते हैं. गांधी मैदान में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर हम और तरक्की करते. लेकिन सीमित संसाधनों के बाद भी बिहार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें