CMIE Report: देशभर में रोजगार का मुद्दा लगातार छाया हुआ है. इस बीच बिहार के लिए एक राहत भरी खबर है. सेंटर फॉर मानीटरिंग ऑफ इंडियन इकोनमी (सीएमआइइ) ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी किया है जिसके अनुसार, बिहार की बेरोजगारी दर में गिरावट आयी है. सीएमआइइ के अनुसार, बिहार में 13.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर का पता चला है. यह रिपोर्ट मई 2022 का बताया गया है.
कोरोना की लगातार तीन लहरों में बिहार समेत देशभर में रोजगार को मंदा कर दिया था. बेरोजगारी का मुद्दा लगातार छाया रहा. वहीं इस बीच अब सीएमआइइ की रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने में बेरोजगारी दर 13.3 प्रतिशत रही. इस बार इससे थोड़ी राहत इसलिये देखी जा रही है क्योंकि यही आंकड़ा अप्रैल 2022 में 21.1 प्रतिशत था जो मई महीने की रिपोर्ट की तुलना में 7.8 प्रतिशत कम है.
मई 2021 में यह आंकड़ा 13.8 प्रतिशत था जो अगले ही महीने जून में 10.5 प्रतिशत रहा. वहीं जुलाई 2021 में यह फिर बढ़कर13.0 प्रतिशत हो गया था. अगस्त में 13.6, सितंबर में10.0, अक्टूबर में13.9, नवंबर में 14.8 तो दिसंबर में सीधा बढ़कर 16.0 हो गया. नये साल में जनवरी माह में यह 13.3 तो फरवरी 2022 में ये 13.9 हुआ. जो मार्च में बढ़कर 14.4 और अप्रैल 2022 में अचानक तेजी से बढ़कर 21.1 प्रतिशत हो गया था. अब मई महीने में इसमें बड़ी गिरावट देखी गयी है. इस लिक पर क्लिक करके पढ़ें सभी राज्यों का आंकड़ा https://unemploymentinindia.cmie.com/kommon/bin/sr.php?kall=wsttimeseries&index_code=050050000000&dtype=total
Also Read: बिहार में जातीय जनगणना के क्या हैं मायने? क्या आरक्षण से है इसका लेना-देना, जानें तेजस्वी यादव की राय
दिल्ली की बेरोजगारी दर में इस बार बढ़ोतरी हुई है और पिछले महीने अप्रैल 2022 में दर्ज 11.2 से बढ़कर यह मई 2022 में 13.6 प्रतिशत हो चुका है. बात गुजरात की करें तो यहां 1.6 से बढ़कर यह अब 2.1 हो गयी है. झारखंड में पिछले महीने इसे 14.2 प्रतिशत दर्ज किया गया था जो इस महीने घटकर 13.1 प्रतिशत हो गया है.
सबसे चौंकाने वाले आंकड़े हिमाचल प्रदेश के हैं यहां अप्रैल माह में बेरोजगारी दर 0.2 दर्ज किया गया था जो अगले ही महीने मई में अचानक 9.6 प्रतिशत हो गया. इससे पहले मार्च में ये 11.7 फीसदी था जो अप्रैल में घटा था.
Published By: Thakur Shaktilochan