16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रंगदारी नहीं देने पर कोचिंग संचालक को छात्रावास में बनाया बंधक, मारपीट कर तोड़ा हाथ

छात्रावास में रहने वाले कुछ लोगों ने कोचिंग संचालक से पांच लाख रुपये मांगे थे. डर के कारण कोचिंग संचालक ने उसी दिन 50 हजार रुपये भी दे दिये, लेकिन इसके बावजूद छात्रावास के छात्रों ने बंधक बना कर मारपीट की और हाथ तोड़ दिया.

पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग संचालक मनोज कुमार से अपराधियों ने रंगदारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में उन्होंने बहादुरपुर के छात्रावास के छात्रों पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि रविवार को छात्रावास में रहने वाले कुछ लोगों ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे थे. डर के कारण कोचिंग संचालक ने उसी दिन 50 हजार रुपये भी दे दिये, लेकिन इसके बावजूद छात्रावास के छात्रों ने बंधक बना कर मारपीट की और हाथ तोड़ दिया. घटना के संबंध में घायल कोचिंग संचालक ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसके साथ रफा-दफा करने पहुंचे, उसी ने की मारपीट

संचालक मनोज ने अपने एक साथी सुधांशु रंजन से रंगदारी को लेकर जिक्र किया था. उन्होंने मनोज को मामला रफा दफा करने के लिए चलने को कहा. वहीं रास्ते में उन्हें एक अन्य साथी चंदन भी मिल गया. सभी मनोज को लेकर छात्रावास पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट की गयी. मनोज बहादुरपुर इलाके के लोहार गली में निजी कोचिंग चलाते हैं. वह सीटेट और बीटेट के छात्रों को परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.

हथियार दिखा कर बाकी राशि का देने का बनाया दबाव

पीड़ित ने कहा कि जब वह होस्टल पहुंचे, तो कमरे में हथियार का भय दिखा कर उन पर जबरन रंगदारी की बची राशि को जमा करने का दबाव बनाया गया. जब उन्होंने इस मामले में अपनी असमर्थता जतायी, तो मौके पर छात्रावास में मौजूद सुधांशु रंजन, चंदन और निखिल ने कमरे में हथियार के बल पर जम कर उनकी पिटायी की.

Also Read: पटना में दरवाजे पर गाय बांधने के विवाद में हुई फायरिंग, एक को लगी गोली, मारपीट में कई घायल, जानें पूरी बात

गिरफ़्तारी के लिए हो रही छापेमारी

मामले की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित शिक्षक मनोज मनोज कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें