14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मे शीतलहर और पाला कर सकता है आलू की पूरी फसल चौपट, बचाने के लिए जल्द करें ये उपाय

Bihar Weather: ठंड लगने की वजह से आलू को झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है. किसान थोड़ी सी सूझबूझ अपनाकर अपनी मेहनत बर्बाद होने से बचा सकते हैं.

बिहार में इस सीजन की सबसे अधिक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह से ही घने कोहरे के साथ बर्फीली हवाएं ऐसी चल रहीं कि लोगों के कंपकपी छूट रही है. फिलहाल, प्रदेश में शीतलहर और पाला गिर रहा है. कड़ाके की ठंड से जनमानस ठिठुर रहा है. वहीं शीतलहर और पाले की चपेट में आलू की फसलें आ रही है. पाला से सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होता है. ठंड लगने से आलू की फसल में झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है.

शीतलहर की चपेट में आलू की फसल

बिहार में ठंड और कोहरे का सितम जारी है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बिहार में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. अगर किसान इतने ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतेंगे तो आलू की फसल को पाला मार सकता है. हालांकि किसान थोड़ी सी सूझबूझ अपनाकर अपनी मेहनत बर्बाद होने से बचा सकते हैं. ठंड लगने की वजह से आलू को झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है. शीतलहर और पाला से सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होता है. हालांकि, नियमित अंतराल पर सिंचाई करते रहने से आलू की फसल पाले से बच सकती है.

Also Read: बिहार के इन सात जिलों से विभाग ने मांगी बकरी और मुर्गी के बाजार रेट पर रिपोर्ट, जानें क्या है मामला
आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए जल्द करें ये उपाय

आलू की फसल शीतलहर और पाला को सहन नहीं कर पाता है. इसलिए आलू को ठंड से बचाने के लिए रात में फसल के ऊपर प्लास्टिक की चादर डाल सकते हैं. क्योंकि उसी वक्त तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे करने पर आलू की फसल को पाले से बचाया जा सकता है. वहीं, दिन में चादर को हटा देना होगा. इसके अलावा आलू की फसल पर लकड़ी की राख का छिड़काव करने पर आलू की फसल को थोड़ी गर्मी मिल जाती है और फसल को पाला लगने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा सड़े हुए छाछ का उपयोग कीटनाशक के तौर पर कर सकते हैं. ये भी फसल को पाले से बचाने का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें