14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का कलेक्ट्रेट भवन अगले साल मार्च तक बनकर हो जाएगा तैयार, 39 विभाग होंगे संचालित, जानिए और क्या होगा खास

भूकंपरोधी सहित उच्च तकनीकों पर आधारित व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. नया समाहरणालय भवन बन जाने पर एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे. इससे लोगों को भी काफी सहूलियत होगी और उन्हें अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी. यह नया समाहरणालय भवन काफी बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है, जो भूकंपरोधी होगा और पर्यावरण के भी अनुकूल होगा. इस समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर में गंगा नदी और दक्षिण में गांधी मैदान होने से इसका दृश्य और भी मनोरम लगेगा.

मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने नये समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किये जा रहे विभिन्न भागों की जानकारी दी. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेगा. समाहरणालय के बेसमेंट एवं भूतल के अलावा पांच फ्लोर होगा. इस परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी.

कलेक्ट्रेट भवन अगले साल मार्च तक बनकर हो जाएगा तैयार

पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने भी नये समाहरणालय भवन के हो रहे निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण कर काम की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भूकंपरोधी सहित उच्च तकनीकों पर आधारित व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा. कलेक्ट्रेट के निर्माण कार्य पूरा होने का समय जून 2024 है, लेकिन निर्धारित समय से पहले जिलेवासियों को यह सौगात मिलेगी. अगले साल मार्च तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सारी कोशिश की जा रही है. एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय अवस्थित रहेंगे. इससे कार्य-संस्कृति और सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे अवस्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार को फ्लोरवाइज टाइमलाइन के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

Also Read: पटना कलेक्ट्रेट में हेरिटेज के रूप में संरक्षित होंगे डच काल के आठ पिलर, अगले साल जून तक निर्माण होगा पूरा
पांच मंजिला बन रहा भवन

नया कलेक्ट्रेट भवन बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर का होगा. सबसे ऊपरी तल पर जिला पदाधिकारी का प्रकोष्ठ रहेगा. केंद्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक तथा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस और बहुउपयोगी भवन ब्लॉक रहेंगे. एसडीओ वडीडीसी ब्लॉक में बेसमेंट व भूतल के अलावा चार फ्लोर होंगे. नये भवन में 39 विभागों का कार्यालय रहेगा. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा. उल्लेखनीय है कि भू-खंड का क्षेत्रफल 43,454 वर्ग मीटर है. कुल बिल्ट-अप एरिया 38,812 वर्ग मीटर है. निर्माण पर लगभग 153.53 करोड़ खर्च होंगे. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी तनय सुलतानिया, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन मनोरंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें