19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 152 उद्योग लगाने के लिए कंपनियों ने दिया प्रस्ताव, लेकिन सिर्फ 17 को मिली मंजूरी

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 152 उद्योग लगाने का विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव आया है. परंतु, केंद्र सरकार ने मात्र 17 उद्योग लगाने की ही स्वीकृति दी है. उन्होंने पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से कहा कि वे केंद्र सरकार से बात कर शेष प्रस्तावों की स्वीकृति दिलाएं

बिहार जल्द ही इथेनॉल में आत्मनिर्भर बन जायेगा. बिहार से दूसरे राज्यों को इथेनॉल की आपूर्ति की जायेगी. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में इथेनॉल प्लांट भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बड़ी तेजी से उद्योग लग रहे हैं. इससे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है.

152 उद्योग लगाने का विभिन्न कंपनियों का प्रस्ताव

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 152 उद्योग लगाने का विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव आया है. परंतु, केंद्र सरकार ने मात्र 17 उद्योग लगाने की ही स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में जब भारत सरकार इथेनॉल पॉलिसी लायी थी, तो बिहार में उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई. तब गन्ना से इथेनॉल बनाना था, पर इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी. इस वजह से उद्योग लगाने में विलंब हुआ. अब तेजी से उद्योग लग रहे हैं.

23 एकड़ में बना है इथेनॉल प्लांट 

सीएम ने कहा कि भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज का काम बड़ी तेजी से पूरा हुआ है. जब वे पिछले साल आये थे, तो काम चल रहा था. तेजी से काम पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने कंपनी की निदेशक कोमल सिंह और शुभम सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अनाज से इथेनॉल बनाने वाला पहला प्लांट है, जहां मक्का और चावल से इथेनॉल बनेगा. इस प्लांट के निर्माण पर 152 करोड़ रुपये की लागत आयी है. 23 एकड़ में इसका निर्माण हुआ है.

शाहनवाज हुसैन केंद्र से अन्य प्रस्तावों की दिलाएं स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. परंतु जब से उद्योग लगना शुरू हुआ है, तो उद्योगपति को कोई तकलीफ नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे केंद्र सरकार से बात कर शेष प्रस्तावों की स्वीकृति दिलाएं, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा उद्योग लगाया जा सके.

उद्योगपतियों को दी जा रही हैं सुविधाएं

सीएम उद्योगपतियों को दी जानेवाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बियाडा से मिलनेवाली जमीन में 80 प्रतिशत तक की छूट सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वे एनडीए का हिस्सा थे तब भी विशेष दर्जा देने की मांग उठाते रहे हैं. अन्य विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि लघु उद्योग लगाने के लिए सभी वर्गों को दस लाख की राशि दी जा रही है, जिसमें आधा अनुदान भी है. सीएम ने कहा कि आज जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. सभी वर्ग की महिलाओं को नौकरियों में 35 प्रतिशत तक आरक्षण दिया गया है. बच्चियों को पढ़ने के लिए साइकिल योजना लागू की गयी.

Also Read: एक के बाद एक 12 सिलेंडर ब्लास्ट से दहला पटना, भीषण आग में 100 से ज्यादा झोंपड़ियां जलकर खाक
बढ़ेगा रोजगार का अवसर 

विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने प्लांट लगाने के लिए प्लांट के निदेशक मंडल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इससे रोजगार का अवसर बढ़ेगा. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास तेजी से हो रहा है. उद्योगपतियों को सारी सुविधाएं मिल रही हैं. उद्योगमंत्री समीर महासेठ ने भी कहा कि मोतीपुर में बड़ी तेजी से औद्योगिक इकाई लग रहे हैं. इससे रोजगार बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें