बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा रविवार को पटना जिले के मुबारकपुर -रघुरामपुर पंचायत के लोदीपुर में पहुंची. इस दौरान दो कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये और जम कर एक -दूसरे से मारपीट करने लगे. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मारपीट होता देख जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बीच बचाव करने गये तो कार्यकर्ता उनसे भी उलझ गये और साथ ही धक्का-मुक्की भी की. इससे पहले शुक्रवार को पटना साहिब में भी कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने किसी तरह मामले को शांत कराया और मौके से निकल गये. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व अभियान के संयोजक सुबोध कांत सहाय, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डाॅ शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की चिट्ठी लेकर वे घर-घर दस्तक दे रहे हैं. उसे घर-घर संदेश हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता फैलायेंगे. महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोदीपुर-चांदमारी के बंद सड़क को खोलने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आंदोलनकारियों के तीन सदस्यीय दल के साथ मुलाकात करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री से भी वैकल्पिक मार्ग का तीव्र स्तर से निर्माण कराने के लिए जल्द निदान करने का कहा जायेगा. अन्यथा संघर्ष ही रास्ता होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व अभियान के संयोजक सुबोध कांत सहाय ने कहा कि यह गांव जिंदा गांव है. राष्ट्रीय सचिव डाॅ शकील अहमद खान ने कहा कि नफरत से नहीं मोहब्बत से देश चलेगा. पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मोदी सरकार के अन्याय को आप सहते हैं आप कुछ नहीं बोलते हैं तो आप भी अशांति के जिम्मेदार है.
Also Read: Bihar Crime: 2 दिन में दो 20 लाख नहीं तो… व्यापारी ने सुबह पुलिस से की शिकायत, रात में बदमाशों ने मारी गोली
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पटना सिटी के तख्त हरमंदिर साहिब में दर्शन और माथा टेकने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए थे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में तमाम नेता गुरूद्वारा पहुंचे थे. लेकिन गुरूद्वारा में ही कांग्रेसियो ने बवाल काटते हुए आपस में मारपीट शुरू कर दिया था.