बिहार में पटना से बेतिया तक नये फोरलेन एनएच-139 डब्ल्यू के करीब 167 किमी के अलाइनमेंट में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर तक करीब 38.8 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण 2025 में पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए एनएचएआई (NHAI) ने टेंडर जारी कर दिया है. इस टेंडर को 22 मार्च तक भरा जा सकेगा और 23 मार्च को यह टेंडर खुलेगा.
अप्रैल से शुरू हो सकता है निर्माण
टेंडर द्वारा चयनित निर्माण एजेंसी को अप्रैल से काम शुरू करने की मंजूरी दिये जाने की संभावना बताई जा रही है. इस सड़क निर्माण की अनुमानित लागत करीब 867.70 करोड़ रुपये है. इस फोर लेन के बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किमी रह जाएगी. साथ ही यह दूरी करीब आधे घंटे में तय की जा सकेगी.
पांच चरणों में होगा एनएच का निर्माण
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से बेतिया तक नये एनएच का निर्माण पांच चरणों में किया जाएगा. पहले खंड में पटना के एम्स से बकरपुर (सोनपुर), दूसरे खंड में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर, तीसरे खंड में मानिकपुर से साहेबगंज, चौथे खंड में साहेबगंज से अरेराज और पांचवें खंड में अरेराज से बेतिया तक सड़क का निर्माण कराया जाना है.
Also Read: बिहार का पहला इंडस्ट्रियल कॉरिडोर होने जा रहा तैयार, विभिन्न औद्योगिक सेक्टर के लिए तय किया गया रकबा
जेपी सेतु के समानांतर गंगा पुल का निर्माण भी इसी साल होगा शुरू
निर्माण के पांचवें खंड अरेराज से बेतिया में 10 किमी सड़क पूर्वी चंपारण जिला के अंतर्गत और करीब 31 किमी सड़क पश्चिम चंपारण जिला के अंतर्गत बनना है. अन्य चरणों में इस सड़क के निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर जारी होगा. इससे राज्य के पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों को सीधा लाभ होगा. हाल ही में एनएच-139 डब्ल्यू के अलाइनमेंट में पड़ने वाले जेपी सेतु के समानांतर गंगा पुल को बनाने के लिए भी टेंडर जारी हुआ है. इस पुल का निर्माण भी इसी साल शुरू होगा.