26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण में फंसा पेंच सुलझा, जानें कब होगा तैयार

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में कुल 112 स्पैन तैयार किये गये हैं. इनमें सिर्फ 34 स्पैन पर सेगमेंट का काम बाकी है. सिपारा, परसा, रहीमपुर व नत्थुपुर मौजों में जमीन का पेच जांच के बाद सुलझा लिया गया है. इसके बाद निर्माण कार्य ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

पटना-गया रेललाइन के दक्षिण साइड मीठापुर से रामगोविंद सिंह हाल्ट ( महुली) के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण में फंसा पेंच अब सुलझ गया है. इसके निर्माण के लिए अधिगृहीत जमीन के मुआवजे के वितरण में भी तेजी आयी है. अब तक 3.614 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इसके एवज में 249 रैयतों के बीच 66.09 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया है. वहीं इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2024 है.

इन इलाकों में फंसा था जमीन का पेंच

जानकारों के अनुसार सिपारा, परसा, रहीमपुर व नत्थुपुर मौजों में जमीन का पेच जांच के बाद सुलझा लिया गया है. इन मौजाें में अधिकांश जमीन रैयत की होने के बाद जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजे का वितरण किया जा रहा है. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में 112 स्पैन तैयार हो गये हैं. सिर्फ 34 स्पैन पर सेगमेंट चढ़ाने का काम बाकी है.

रैयतों से सात एकड़ जमीन होगा अधिग्रहण

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में कुल 8.7075 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. इसमें 7.030 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके अलावा 1.6775 एकड़ जमीन सरकारी है. जिला प्रशासन ने 3.614 एकड़ जमीन अधिगृहीत कर रैयतों को 66.09 करोड़ मुआवजे का वितरण किया है.

सिपारा में 2.09 एकड़ में 1.41 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रैयतों को 39.84 करोड़ मुआवजा दिया गया है.

परसा में 2235 एकड़ में 1.60 एकड़ जमीन रैयतों से लेकर उन्हें 18.60 करोड़ मुआवजा वितरण हुआ है.

रहीमपुर में 0.79 एकड़ में 0.28 एकड़ जमीन अधिग्रहण के एवज में 3.56 करोड़ मुआवजा वितरण हुआ है.

नत्थपुर में 1.33 एकड़ में 0.11 एकड़ के लिए 1.63 करोड़ मुआवजा वितरण हुआ है.

खपरैलचक में 0.45 एकड़ में 0.19 एकड़ जमीन अधिग्रहण के एवज में 2.46 करोड़ मुआवजा वितरण हुआ है.

एलिवेटेड रोड में 34 स्पैन में सेगमेंट का काम बाकी

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में कुल 112 स्पैन तैयार किये गये हैं. इनमें सिर्फ 34 स्पैन पर सेगमेंट का काम बाकी है. सूत्र ने बताया कि 4.50 किमी में सेगमेंट कास्टिंग का काम हो गया है. वहीं एलिवेटेड रोड के नीचे लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए दोनों साइड में कंक्रीट के सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस रोड तैयार किये जा रहे हैं. एलिवेटेड रोड बनाने का लक्ष्य मार्च 2024 है. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इसका निर्माण कर रही है.

मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से जुड़ेगा परसा-संपतचक रोड

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर महली पुल एलिवेटेड सड़क के निर्माणाधीन कार्य स्थल का निरीक्षण किया था. सीएम ने निर्माण कार्य के दौरान पुनपुन, सिपारा, परसा बाज़ार , सड़क के रखरखाव को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया था. उन्होंने दौरान पुराना परसा बाजार मोड़ – सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और इसे मीठापुर-महुली एलिवेटेड से जोड़ने का निर्देश भी दिया था. इससे सम्पतचक पथ के माध्यम से आनेवाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे

Also Read: बिहार में 7 नेशनल हाइवे का तेजी से हो रहा निर्माण, इस साल के अंत तक होंगे तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया भी तेज

इधर, पटना में बनने वाले एक अन्य एलिवेटेड दानापुर-बिहटा सड़क के निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा निर्देश जारी होने के बाद इसके लिए निर्माण एजेंसी सक्रिय हो गयी है. वहीं मंत्रालय निर्माण एजेंसी के चयन की तैयारी में जुट गया है. जल्द ही तकनीकी पहलुओं की जांच कर निर्माण एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा भी कर दी जाएगी. चयनित निर्माण एजेंसी ही अगले 10 वर्षों तक इसका रख रखाव करेगी. करीब 25.08 किमी लंबाई में इस सड़क का निर्माण इसी साल अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 3146.58 करोड़ रुपये है. इसको जून 2025 तक पूरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें