24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर-दरभंगा NH का निर्माण इसी साल होगा शुरू, केंद्र से मिली 992 करोड़ की मंजूरी, सालों से अटका था प्रोजेक्ट

जयनगर-दरभंगा एनएच-105 करीब दो लेन में जर्जर हालत में थी. इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य करीब 15 साल से अटका हुआ था. लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए करीब 991.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.

बिहार में लंबे वक्त से अटकी जयनगर-दरभंगा एनएच-105 का निर्माण इस साल शुरू हो जाएगा. इस फोरलेन सड़क की लंबाई 53.13 किमी होगी. इसके साथ ही दरभंगा के दिल्ली मोड़ से बनवारी पट्टी तक करीब 14.95 किमी लंबाई में पेव्ड सोल्डर के साथ फोरलेन का निर्माण भी इसी साल शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने करीब 991.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.

मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना

जयनगर- दरभंगा एनएच सड़क का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के फोरलेन बनने से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. खासकर दरभंगा, मधुबनी और आसपास के जिलों के लोगों को इसका फायदा होगा. वाहनों के जाम से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट तक आवागमन बेहतर हो सकेगा.

जमीन अधिग्रहण की चल रही प्रक्रिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर- दरभंगा एनएच- 105 सहित दरभंगा के दिल्ली मोड़ से बनवारी पट्टी तक पेव्ड सोल्डर के सहित फोरलेन सड़ृक बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को डीपीआर का प्रस्ताव भेजा था. केंद्र सरकार ने अब इस डीपीआर पर मंजूरी दे दी है. इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन कर इस सड़क का निर्माण अगले दो महीने में शुरू होने की संभावना है. जयनगर से दरभंगा के बीच 53.13 किमी में करीब 15 किमी का हिस्सा दरभंगा जिले में पड़ता है. इसके अलावा शेष हिस्सा मधुबनी जिले में पड़ता है.

Also Read: पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक बनेगी फोरलेन सड़क, रेलवे से जमीन मिलने के बाद शुरू होगा निर्माण

करीब 15 साल से अटकी है परियोजना

सूत्रों के अनुसार जयनगर-दरभंगा एनएच-105 करीब दो लेन में जर्जर हालत में थी. इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य करीब 15 साल से अटका हुआ था. इस सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण की योजना बनी, लेकिन पर्यावरणीय मंजूरी सहित जमीन अधिग्रहण की समस्या से इसमें विलंब होता रहा. अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राशि जारी होने के बाद जल्द ही इस सड़क के बन जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें