पटना : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. संजय कुमार का तबादला कर दिया है. कोरोना संकट के बीच डॉ. संजय कुमार को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके स्थान पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 1993 बैच के आइएएस अधिकारी कुमावत को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान का महानिदेशक, सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त तथा राजस्व पर्षद अपर सदस्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
वहीं, 1990 बैच के आइएएस संजय कुमार को राज्य परामर्शदातृ समिति के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. गौर हो कि बिहार में बुधवार को कोरोना के 60 नये मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1,579 हो गयी है. वहीं बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में आये हैं, जिनकी संख्या 167 है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं.