19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : बिहार में 24 घंटे में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव की संख्या, CM नीतीश बोले- सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ी है. परंतु उससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए लोगों का मामला है. सरकार इस पर नजर रख रही है और जरूरी कदम उठा रही है.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ी है. परंतु उससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए लोगों का मामला है. सरकार इस पर नजर रख रही है और जरूरी कदम उठा रही है.

सोशल मीडिया पर भ्रांति और अफवाह फैलाने वाले लोगों से रहें सतर्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रांति और अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क और सा‍वधान रहने की अपील की है. मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ पूरे मामले की गहन समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे, तो सभी के सहयोग से इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफलता मिलेगी.

मुख्य सचिव को दिये जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव, सभी डीएम और एसडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर यह स्पष्ट कर दें कि जीविका के माध्यम से चिन्हित सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को एक हजार रुपये की राशि दी जायेगी. इसे लेकर लोगों के बीच कोई भ्रम नहीं रहे. राशन कार्ड विहीन परिवारों को जांच के बाद राशन कार्ड जारी की जायेगी.

Also Read: COVID-19 Bihar District Wise Update : बिहार में 13 नये लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126
सर्वे का काम जल्द से जल्द कराएं

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी सर्वे कराकर राशन कार्ड विहीन चिन्हित परिवारों को एक हजार रुपये की मदद दी जायेगी. सर्वे का यह काम नगर विकास एवं आ‍वास विभाग नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन के माध्यम से जल्द से जल्द कराएं. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता और उसकी तौल सही हो. इसमें किसी तरह की शिकायत मिलती है, तो जिम्मेवार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाये.

Also Read: Lockdown Bihar Update : सिपाही को उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
फसल क्षति का जल्द करा लें सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पिछले तीन-चार दिनों में हुई असामयिक वर्षा से हुई फसल क्षति की भी स‍र्वेक्षण जल्द से जल्द करा लें, ताकि किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने फरवरी एवं मार्च में असामयिक वर्षा या ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी कारण से जो किसान आवेदन नहीं कर पाये हैं, उनके लिए कम से कम एक सप्ताह की तिथि विस्तारित की जाये. ताकि वे फसल क्षति से संबंधित आवेदन कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन से चार दिनों में भी राज्य के कुछ जिलों में असामयिक वर्षा या ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों की फसल को क्षति हुई है.

Also Read: COVID-19 Update : ‘लॉकडाउन’ के बीच साइकिल से बिहार जाने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
मुख्यमंत्री राहत कोष में किया गया अंशदान

मुख्यमंत्री राहत कोष में मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने अंशदान किया. आइटीसी एजुकेशन ट्रस्ट ने दो करोड़ रुपये, नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने पचास लाख रुपये, द साउथ एशिया बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने 10 लाख रुपये, सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने 10 लाख रुपये, एके झा अमर स्कीन इंस्टीच्यूट ने 10 लाख रुपये, बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने पांच लाख रुपये, बीएसएफसी ने दो लाख एक हजार रुपये, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दो लाख रुपये का अंशदान किया.

इनके अलावा रघुनाथ प्रसाद ने सवा लाख, संदीप कुमार सिंह ने एक लाख रुपये, विनीत सिंह ने एक लाख रुपये, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एक लाख रुपये, जकारिया आरोग्य प्राइवेट लिमिटेड ने एक लाख रुपये, सेन डायग्नोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक लाख रुपये, एवं सिविल कोर्ट इंपलायज बेगूसराय ने 80 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें