12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : बिहार में 15 डॉक्टरों ने टीका लेने से किया इनकार, GGMS में नहीं लगा एक भी टीका, जानें वैक्सीनेशन का अपडेट

कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगायी जा रही वैक्सीन की ऑनलाइन प्रक्रिया की तकनीकी खामी से वैक्सीनेशन की रफ्तार घट गयी है.

पटना . कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगायी जा रही वैक्सीन की ऑनलाइन प्रक्रिया की तकनीकी खामी से वैक्सीनेशन की रफ्तार घट गयी है.

टीकाकरण के दूसरे दिन मंगलवार को करीब 1500 लक्ष्य की तुलना में महज शाम 5:30 बजे तक महज 711 कर्मियों को ही टीका लगाया जा सका.

इसमें शहर के पीएमसीएच में 95, आइजीआइएमएस में 66 और एम्स में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी.

वहीं एनएमसीएच मंगलवार को भी पिछड़ा रहा यहां मात्र 11 को ही वैक्सीन लगायी गयी. सबसे खराब स्थिति गुरु गोबिंद सिंह हॉस्पिटल (जीजीएसएच) पटना सिटी की रही जहां किसी को भी मंगलवार को वैक्सीन नहीं लगायी जा सकी.

बाढ़ एसडीएच में दो, दानापुर एसडीएच में 11, मसौढ़ी एसडीएच में 19, बख्तियारपुर पीएचसी में 34, बिहटा पीएचसी में 59, धनरूआ पीएचसी में 26,फतुहा सीएचसी में 39, मनेर पीएचसी में 20, फुलवारी शरीफ पीएचसी में 6, पारस हॉस्पिटल में 100, रुबन हॉस्पिटल में 82, बिग अपोलो हॉस्पिटल में 69 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी.

मंगलवार का लक्ष्य 1360 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाना था लेकिन तीसरे दिन भी वैक्सीनेशन लक्ष्य से काफी पीछे रहा. जिले में अब तक 4,368 लक्ष्य के विरुद्ध 2551 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.

अधिकारी बोले पोर्टल का नहीं मिल रहा साथ

स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन के एक-एक टीके व पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कोविन एप के जरिये ऑनलाइन निगरानी कर रहा है. लेकिन एप के अपडेशन में देरी और अन्य तकनीकी समस्या से स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाने से पहले ऑनलाइन जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है.

इसके साथ ही मैसेज देर से पहुंचने के कारण कुछ कर्मियों के निर्धारित केंद्र में नहीं पहुंचने से भी तीसरे दिन ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों में टीका नहीं लगाया जा सका.

लक्षण बताने पर दवाओं का इंतजाम

ठंड को देखते हुए तीसरे दिन आइजीआइएमएस व पीएमसीएच के वैक्सीनेशन सेंटर में बने वेटिंग रूम में हीटर की भी व्यवस्था की गयी थी. साथ ही दवाओं को भी रखा गया था. हालांकि स्वास्थ्य कर्मी को दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ी और सभी स्वस्थ हैं.

15 जूनियर डॉक्टरों ने नहीं ली वैक्सीन 

आइजीआइएमएस में एनेस्थीसिया विभाग में करीब 15 जूनियर डॉक्टरों ने टीका लेने से मना कर दिया. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने क्यों टीका लेने से मना कर दिया, पता लगाया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें