पटना में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगनी शुरू हो जायेगी. इसे एहतियात के तौर लगाया जायेगा. अभी इसे सिर्फ हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को लगाया जायेगा जिन्हें कोई गंभीर बीमारी भी साथ में हैं. एहतियातन या बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली तीसरी डोज उन्हें ही दी जायेगी जिन्हें दूसरी डोज लिये हुए नौ माह बीत चुके हैं.
पटना में तीसरी डोज लेने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है. तीसरी डोज किसी भी सेंटर पर जाकर ली जा सकती है. जिन्होंने जो वैक्सीन पूर्व में ली थी उन्हें वहीं वैक्सीन तीसरी डोज के रूप में दी जायेगी. कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीसरी डोज लगायी जा रही है. माना जा रहा है कि यह ओमिक्रान पर कारगर होगी.
जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र में 84 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है. वहीं वैक्सीनेशन करवाने वाले कुल लोगों में से 85 प्रतिशत ने इसकी दूसरी डोज भी ले ली है. पटना शहरी क्षेत्र में 117 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है.
जिले में बुधवार तक के आंकडों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की 68,91,700 डोज लगायी जा चुकी है. इसमें 37,22,474 लोगों ने पहली और इसमें से 31,69,226 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है.
Also Read: Bihar News: पटना में कोरोना से दो की मौत, 34 डॉक्टर संक्रमित, स्टेट बैंक के 80 कर्मी मिले पॉजिटिव
पटना जिले में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की एहतियातन दी जाने तीसरी डोज हेल्थ केयर वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों और 60 प्लस के ऐसे लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें लगायी जायेगी. इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं.
डा एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पटना