Bihar Corona Update : कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे तेज होने लगी है. अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक पटना में अधिक केस मिल रहे हैं. इस सीजन में सबसे अधिक मंगलवार को जिले में 26 नये कोरोना मरीज मिले. इससे तीन दिन पूर्व सबसे अधिक 21 मामले एक दिन में सामने आये थे. खास बात तो यह है कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 101 हो गयी है. वहीं, एक दिन में छह मरीज ठीक भी हुए हैं.
24 घंटे में 26 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि जितने भी मरीज पाये जा रहे हैं उनमें अधिकांश सामान्य हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि अस्पतालों में सेनिटाइजर कराने के आदेश दिये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को गाइडलाइन पालन करने की सलाह दी है.
शहर के आइजीआइएमएस में उस समय हड़कंप मच गया जब दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. गनीमत थी कि दोनों मरीज को डायलिसिस व इंडोस्कोपी से पहले ही जांच कर ली गयी थी. फिलहाल दोनों मरीज को संस्थान के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. दरअसल आइजीआइएमएस में नेफ्रोलॉजी व गैस्ट्रो विभाग में दो मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें एक मरीज को डायलिसिस जबकि दूसरो को इंडोस्कोपी करने के लिए मंगलवार को बुलाया गया था. इलाज से पहले दोनों मरीजों की कोविड जांच करायी गयी थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि फिलहाल दोनों की जांच कुछ दिन के लिए टाल दी गयी. जल्द ही अस्पताल प्रशासन इस तरह के मरीजों के लिए अलग से जांच व इलाज करने की व्यवस्था करने जा रहा है.
दोनों मरीजों को पहले एंटीजन जांच करायी गयी थी. खास बात तो यह है कि एंटीजन में दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. जब मरीज खांसने लगा तो डॉक्टरों को संदेह हुआ फिर उनकी आरटीपीसीआर जांच करायी गयी. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उसकी डायलिसिस व इंडोस्कापी नहीं की जा सकी. यूनिट इंचार्ज के माध्यम से दोनों मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर को रिपोर्ट से अवगत करा दिया गया है.
Also Read: Bihar News: नेऊरा-दनियावां रेल लाइन निर्माण में आ रही बाधा दूर, विशेष शिविर लगाकर ऑन स्पॉट बंटेगा मुआवजा
वहीं आइजीआइएमएस के डिप्टी डायरेक्टर व एमएस डॉ मनीष मंडल ने कहा कि डायलिसिस कराने आये मरीज में कोविड के हल्के लक्षण देखे गये, जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट को सिविल सर्जन कार्यालय भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए मास्क लगाने व जांच अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही रोजाना वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.