24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus bihar Updates : आज पटना में दो महिलाओं समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, दो नये इलाकों से मिले संक्रमित मरीज

कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गये सैंपल की बुधवार को आयी रिपोर्ट में 10 नये लोगों में संक्रमण पाया गया है. बिहार में 10 और लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 136 हो गयी.

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना वायरस से निपटने के लिये साधनों की कोई कमी नहीं: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये बिहार में साधनों की कोई कमी नहीं है. वहीं, देश में अब 723 कोरोना अस्पताल हैं. इनमें दो लाख बिस्तर और 12 हजार 190 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 25 लाख एन-95 मास्क हैं और ढाई करोड़ मंगाये भी जा रहे हैं. राज्य सरकार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 100 बेड के अस्थायी अस्पताल बनाने की पहल की है. एक तरफ सरकार संक्रमण पर विजय पाने में पूरी ताकत से लगी है, दूसरी तरफ कुछ लोग मनोबल तोड़ने वाली बयानबाजी कर रहे हैं.

म्यामां के 281 नागरिक विशेष विमान से लौटे स्वदेश

म्यामां के 281 नागरिक बुधवार को बिहार के गया हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानों से स्वदेश रवाना हो गए. गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि म्यामां के 281 नागरिकों की पहले थर्मल जांच कराई गई. म्यामां के ये नागरिक पिछले कई दिनों से गया, राजगीर, कुशीनगर, वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे. जिलाधिकारी ने बताया कि थाईलैंड के भी 340 नागरिक लॉकडाउन के कारण बिहार के विभिन्न बौद्ध तीर्थस्थलों में फंसे हुए हैं. थाईलैंड सरकार अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए विदेश मंत्रालय से बातचीत कर रही है.

पटना में आज मिले कुल 15 कोरोना पॉजिटिव केस

बिहार में बुधवार को 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं उसमें खाजपुरा में 30 वर्ष, 57 वर्ष की महिला और 28 वर्ष, 32 वर्ष, 45 वर्षीय और 62 साल का पुरुष है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में जगदेवपथ में 42 वर्षीय और सालिमपुर में 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गये हैं. राजधानी पटना में अब कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये हैं.

सीवान और नालंदा में सबसे अधिक 29-29 मिले  कोरोना पॉजिटिव

बिहार के सीवान और नालंदा में सबसे अधिक 29-29 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना पॉजिटिव मुंगेर में 27, पटना में 16, बेगूसराय में नौ, बक्सर में आठ, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर, रोहतास एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं. ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

कतर से लौटे व्यक्ति से मुंगेर में फैला कोरोना संकमण, अब तक 11 पाए गए पॉजिटिव

कतर से लौटे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से अब तक 11 लोग संक्रमित हो चुके है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत 21 मार्च को पटना एम्स में हो गयी थी. इस मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. जिसमें जांच करने के बाद 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

पाटलीपुत्र स्टेडियम में बनेगा 100 बेड का हॉस्पिटल

पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. यह हॉस्पिटल अस्थाई के तौर पर बनेगा. इस हॉस्पिटल में डॉक्टरों-नर्सों को रहने के लिए वहां हॉस्टल की जगह दी गई है.

बिहार में एक महीने के अंदर 136 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार में एक महीने पहले 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था. वहीं, आज 22 अप्रैल को बिहार में कुल 136 मामले सामने आए है. इसके बाद पिछले 24 घंटों के भीतर जितने मामले प्रकाश में आए हैं वह कुल मामलों का लगभग एक चौथाई है. बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बिहार में अब तक लगभग 11999 सैम्पल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक भी हुए हैं.

बिहार में अबतक 42 लोगों ने जीता कोरोना से जंग

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में 42 लोग अब तक कोरोना जैसी बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं. बिहार में 42 लोग कोरोना से जंग जीत लिए है. बता दें कि बिहार में अभी 76 केस एक्टिव हैं. वहीं, यहां अब तक 11339 टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2 लोगों की मौत कोरोना संक्रमित के कारण अब तक बिहार में हुई है. एक व्यक्ति की मौत इसी तीन दिन के अंदर ही हुआ है. बता दें कि राज्य में 302 क्वारंटाइन केंद्र बनाये गए हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार में मिले और 10 नये कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज

कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गये सैंपल की बुधवार को आयी रिपोर्ट में 10 नये लोगों में संक्रमण पाया गया है. बिहार में 10 और लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 136 हो गयी. इनमें राजधानी पटना में आठ, नालंदा के एक और पूर्वी चंपारण के एक मामले सामने आये हैं. पटना के खाजपुरा में दो महिलाओं 30 वर्ष और 57 वर्ष के अलावा 62 वर्ष, 28 वर्ष, 32 वर्ष और 45 वर्ष के चार पुरुषों में संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा जगदेवपथ और सालिमपुर अहरा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा, नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 26 वर्षीया महिला कोरोना वायरस पीड़ित मिली है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण के फेनहारा निवासी एक पुरुष की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क की ट्रेसिंग की जा रही है. सबसे बड़ी बात है कि कोरोना संक्रमण अब खाजपुरा (राजा बाजार) से निकल कर जगदेव पथ और सालिमपुर अहरा तक पहुंच चुका है.

शेखपुरा में रह कर ही काम करें दूसरे जिलों से आनेवाले अधिकारी और कर्मी : DM

शेखपुरा के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के मरीज पाये जाने पर जिलाधिकारी इनायत खान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि शेखपुरा के आसपास के जिलों नवादा, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, पटना आदि से प्रतिदिन आवागमन करनेवाले अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय में रह कर ही अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

Coronavirus Bihar Updates : आज पटना में दो महिलाओं समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, दो नये इलाकों से मिले संक्रमित मरीज
Coronavirus bihar updates : आज पटना में दो महिलाओं समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, दो नये इलाकों से मिले संक्रमित मरीज 1

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बुजुर्ग की मौत, निगेटिव आयी थी रिपोर्ट

खगड़िया के अस्पताल में 19 अप्रैल से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गयी. अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक, बुजुर्ग की कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. बुजुर्ग की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी थी. बताया जाता है कि दमा के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है.

नालंदा में व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये होगी जरूरी सामान की आपूर्ति

नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. इसमें कोर, बफर एवं आउटर जोन में निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अब व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करायी जायेगी.

Coronavirus Bihar Updates : आज पटना में दो महिलाओं समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, दो नये इलाकों से मिले संक्रमित मरीज
Coronavirus bihar updates : आज पटना में दो महिलाओं समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, दो नये इलाकों से मिले संक्रमित मरीज 2

पूर्णिया के 182 संदिग्धों के सैंपल में 165 की रिपोर्ट निगेटिव 

पूर्णिया में कोरोना वायरस से अब तक अछूता है. कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच के लिए अब तक भेजे गये 182 सैंपल में से 165 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है. इनमें एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है. हालांकि, मंगलवार को जांच के लिए लिये गये 17 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. शेष 17 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.

पटना : बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी. मरीजों के सैंपल जांच के बाद मंगलवार को 13 नये लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 126 हो गयी है. रोहतास जिले में एक नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव जिलों की संख्या बढ़ कर कुल 15 हो गयी है. कुछ सप्ताह तक राज्य के 11 जिलें ही कोरोना पॉजिटिव थे, जिसके बाद लगातार भागलपुर, बक्सर, भोजपुर और अब रोहतास जिला इसकी संक्रमण की चपेट में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के नये केस जिन जिलों में मिले हैं, उनमें मुंगेर में सात, बक्सर में चार, पटना में एक और रोहतास में एक है. मुंगेर, बक्सर और पटना में पाये गये पॉजिटिव मरीज पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण आक्रांत हुए हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार संख्या

सीवान- 29

नालंदा- 29

मुंगेर- 27

पटना - 16

बेगूसराय - नौ

बक्सर- आठ

गया - पांच

गोपालगंज - तीन

नवादा - तीन

सारण - एक

लखीसराय - एक

भागलपुर - एक

वैशाली - एक

भोजपुर - एक

रोहतास - एक

पूर्वी चंपारण - एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें