13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4273 हुई, कोरेंटिन सेंटर पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म, नाम रखा गया ‘सरस्वती’

बिहार में मंगलवार को कोरोना के 177 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4273 हो गये. वहीं मंगलवार तक 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढ़ी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी.

पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना के 177 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4273 हो गये. वहीं मंगलवार तक 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढ़ी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी.

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगड़िया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सीवान एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल है. बिहार में अबतक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं.

कोरेंटिन सेंटर पर महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म, नाम रखा गया सरस्वती

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड स्थित कोरेंटिन सेंटर चमरडीहा में प्रवासी महिला मजदूर ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. पहसारा वार्ड 6 के अरुण सदा की पत्नी आभा देवी ने बुधवार को चमरडीहा स्कूल में एक बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव पीड़ा की सूचना पाकर पीएचसी नावकोठी के लेवर रूम स्टाप स्कूल पहुंच कर प्रसव कराया. पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी, डाॅ जइम उद्दीन, जीएनएम मिंटू कुमारी, एएनएम प्रियंका कुमारी, आशा डेजी कुमारी, ममता कौशल्या देवी सहित कोरेंटिन सेंटर पर कार्यरत शिक्षक आदि मौजूद थे.

चिकित्सकों के द्वारा आवश्यक दवा आदि दिया गया. जच्चा और बच्चा स्वास्थ्य है, बच्ची का नामकरण स्कूल में जन्म होने के कारण सरस्वती रखा गया है. विदित हो कि दंपति दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 24 मई को प्रखंड कोरेंटिन सेंटर न्यू प्राइमरी स्कूल चमरडीहा में शिफ्ट किया गया था. गर्भवती आभा देवी को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई थी. इसकी सूचना सेंटर प्रभारी रवीन्द्र ठाकुर ने पीएचसी प्रभारी को दी. डाॅक्टरों की टीम ससमय पहुंचकर सुरक्षित प्रसव कराने का प्रबंध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें