पटना. बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गयी. पिछले 24 घंटे में 13089 नये कोरोना मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 10,926 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए.
वहीं, 89 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 821 हो गयी. वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी बढ़ कर 77.27% हो गयी है. 97 हजार 972 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर बढ़ कर 13.36% हो गयी है.
29 दिनों में 53 गुने बढ़े एक्टिव मरीज : एक अप्रैल को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1907 थी, जो 15 अप्रैल को 25 हजार और 20 अप्रैल को 50 हजार को पार कर हुई. अब यह संख्या एक लाख 821 हाे गयी है. इस तरह 29 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगभग 53 गुनी बढ़ोतरी हुई है.
पटना सहित पांच जिलों में 500 से अधिक नये केस : पांच जिलों-पटना, गया, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और नालंदा में 500 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना में सबसे अधिक 2186 नये पॉजिटिव पाये गये, तो गया में 1128 नये मामले मिले.
बेगूसराय में 666, पश्चिम चंपारण में 590 और नालंदा में 509 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा समस्तीपुर में 494, पूर्णिया में 483, मुजफ्फरपुर में 478, सारणम में 451, सुपौल में 416, सहरसा में 398, कटिहार में 357, औरंगाबाद में 353, वैशाली में 343, भागलपुर में 305,रोहतास में 288, गोपालगंज में 281, पूर्वी चंपारण में 276 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
सीवान में 266, मधुबनी में 246, जहानाबाद में 214, नवादा में 213, खगड़िया में 200, भोजपुर में 193, जमुई में 192, अरवल में 182, मधेपुरा में 168, अररिया में 161, मुंगेर में 157, सीतामढ़ी में 151, दरभंगा में 116, बक्सर में 112, किशनगंज में 105, कैमूर में 98, शेखपुरा में 97, लखीसराय में 75, बांका में 57 और शिवहर में 51 नये केस पाये गये. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 33 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
Posted by Ashish Jha