23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Update : बिहार में कोरोना से हुई चौथी मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 481

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के NMCH में आज शनिवार को कोरोना से चौथी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. राज्य में कल शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आज शनिवार को ताजा जानकारी मिलने तक 15 मरीज और पाए गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 481 हो गयी है. बता दें कि बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं.

लाइव अपडेट

 21 दिनों में नहीं आए नए मामले तो बदल सकता है जोन

नालंदा ,कैमूर,सीवान, गोपालगंज,भोजपुर ,बेगुसराय, औरंगाबाद सहित तमाम ऑरेंज जोन वाले जिलों में यदि 21 दिन तक कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नही होता है तो इन जिलों को ऑरेंज से ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया जा सकता है.वहीं रेड जोन में दर्ज जिलों में अगर 21 दिन के अंदर कोई नए मामले नहीं आते हैं तो उन्हें ऑरेंज जोन में रखा जा सकता है.अगर इस बीच एक भी नया केस दर्ज होता है तो उस जिला का जोन नहीं बदला जाएगा.

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से कुल 9 मरीज ठीक हुए हैं.वहीं बिहार में अभी तक कुल 107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Lockdown 3 Extension Bihar News : हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 17 मई तक नहीं होगा कामकाज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी अहम मामलों की सुनवाई

बिहार में कोरोना के तीन नए मामले और जुड़ गए हैं. इस तरह आज शनिवार को बिहार में अभी तक कुल 15 नए पॉजीटिव मामले आ चुके हैं. और सूबे में कोरोना के कुल मामलाें की संख्यां अब 481 हो चुकी है.नए तीन मरीजों में 2 कटिहार जबकि 1 अररिया के निवासी हैं.

बिहार में 3 और लोग पाए गए पॉजीटिव ,कोरोना संक्रमितों की संख्यां हुई 481

बिहार में कोरोना से संक्रमित 3 और लोग पाए गए हैं.इस तरह आज शनिवार को बिहार में अभी तक कुल 15 नए मामले आ चुके हैं. इस तरह सूबे में कोरोना के कुल मामलाें की संख्यां अब 481 हो चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Lockdown 3 Extension Bihar News : स्पेशल ट्रेन से दानापुर स्टेशन पहुंचे 1187 प्रवासी श्रमिकों को अलग-अलग कमरों में रख कर खिलाया गया खाना, फिर मांगी गयी ये जानकारी

आईजीआईएमएस पटना में चला सेनेटाइजेशन अभियान

आईजीआईएमएस पटना में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइज करने का अभियान आज चलाया गया. कोरोना संकट के समय इससे अस्पताल के मरीजों व कर्मचारियों में सुरक्षा का भाव और बढ़ा है.

3 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्यां हुई 478

आज शनिवार को बिहार में सुबह कोरोना के 9 नए मामले आने के बाद अभी ताजा जानकारी के अनुसार 3 लाेग और पॉजीटिव पाए गए हैं. सूबे में कोरोना के कुल मामलाें की संख्यां अब 478 हो चुकी है.

'लॉकडाउन' के बावजूद रामायण और महाभारत देखने के लिए लोग खरीद रहे TV, कूलर व गद्दों की भी बढ़ी मांग, होम डिलिवरी के लिए अपना रहे ट्रिक

25,724 सैम्पल की हुई जांच

आज 2 मई तक बिहार में कोरोना संक्रमण की कुल 25, 724 सैम्पल की जांच की गई है जिसमें कुल 476 पॉजीटिव पाए गए हैं और अब तक 107 मरीज ठीक हुए हैं.

 संक्रमण को हराने में सबसे आगे सिवान 

बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले आने के बाद सूबे में संक्रमितों की कुल संख्यां 476 हो चुकी है. वहीं संक्रमण को हराकर कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पॉजिटिव से संक्रमण निगेटिव हुए मरीजों में सबसे अधिक सिवान के मरीज हैं जिसमें 30 पॉजिटिव रहे मरीजों में 25 ठीक हो चुके हैं.मुंगेर के 95 संक्रमितों में 19 ठीक हो चुके हैं वहीं दहाई के आंकड़े को छूने वाला जिला नालंदा भी है जहां 36 संक्रमितों में 16 ठीक हो चुके हैं.

1 साल का बच्चा व 13 साल उम्र की बच्ची भी कोरोना पा‍ॅजिटिव

बिहार में आज पाए गए 9 कोरोना संक्रमितों में सभी मरीज 50 वर्ष की आयु से नीचे के हैं वहीं 1 वर्ष का एक बच्चा व 13 वर्षीय एक बच्ची भी इन संक्रमित मरीजों में शामिल है.बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यां अब बढ़कर 476 हो गई है.

1 साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमण का शिकार

बिहार में आज शनिवार को मिले 9 नए संक्रमितों में भोजपुर जिला का एक मासूम भी शामिल है. संक्रमण के शिकार बच्चे की उम्र 1 वर्ष है.

9 और लोग पाए गए कोरोना पा‍ॅजिटिव, मरीजों की संख्यां हुई 476

बिहार मेंं आज शनिवार काे कोरोना संक्रमितों के 9 नए मामले पाए गए हैं. वहीं बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यां अब बढ़कर 476 हो गई है. आज पाए गए नए मामलों में कैमूर के 2 मरीज, भोजपुर के 6 मरीज और बक्सर के 1 मरीज हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण चौथी मौत 

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण चौथी मौत हो गई है. 45 वर्षीय मृतक 30 अप्रैल को NMCH पटना में भर्ती हुए थे.जो 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे. मृतक लंग्स कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित थे.

सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 31 मई तक रद्द

कोरोना वायरस से फैले संक्रमण के रोक-थाम व इलाज के लिए राज्य सरकार ने विशेष चौकसी के मद्देनजर बिहार के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित चिकित्सा पदाधिकारियों से लेकर निदेशक प्रमुख तक, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्राचार्य/ अधीक्षक, निदेशक , जूनियर रेजिडेंट तक, साथ ही राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ( संविदा नियोजित सहित ) जिनमें स्वास्थ्य प्रशिक्षक , पारा मेडिकल्स, जी.एन.एम., ए.एन.एम., शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्निशियन वगैरह के सभी प्रकार की छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी गई हैं. इसमें विभाग के सभी चतुर्थकर्मियों को भी शामिल किया गया है. बता दें कि इस आदेश को पहले 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया था जिसकी अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई थी. अब इसे बढ़ाकर 31 मई तक के लिए जारी कर दिया गया है. यानी किसी भी तरह की छुट्टियां इन स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं दी जाएगी.हालांकि अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश को इससे बाहर रखा गया है.

बिहार में संक्रमितों में पुरूष सबसे ज्यादा 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अभी तक 21 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 79 फीसदी केस अभी एक्टिव हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में से 63 फसदी मरीज पुरूष हैं. बिहार में मिले 466 कोरोना मरीजों में से 246 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं. वहीं 98 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं. वहीं 55 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. 24 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं.

बिहार में 98 कोरोना मरीज हुए ठीक 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में 41 नये कोरोना मरीज मिले, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 466 हो गयी है. एक तरफ जहां बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ राज्य में कोरोना से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बिहार में अब तक 98 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

देश में 37 हजार से ज्यादा मामले 

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

देश में 1218 लोगों की हुई मौत 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 71 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुका है.

बिहार में मरीजों की जिलेवार स्थिति 

जिला..मरीज..ठीक हुए..एक्टिव केस

मुंगेर....95....18....77

पटना....43....06....38

बक्सर....40....01....39

नालंदा....36....25....11

रोहतास....52....00....52

सीवान....30....25....05

कैमूर....18....00....18

गोपालगंज....18....03....15

बेगूसराय....11....05....06

भोजपुर....12....01....11

औरंगाबाद....08....00....08

गया....06....05....01

पूर्वी चंपारण....05....00....05

पश्चिमीचंपारण....05....00....05

भागलपुर....05....01....04

मधुबनी....05....00....05

दरभंगा....05....00....05

अरवल....04....00....04

नवादा....04....02....02

सारण....04....01....03

लखीसराय....04....01....03

जहानाबाद 04 00 04

बांका....03....00....03

वैशाली....03....00....02

मधेपुरा....02....00....02

पूर्णिया....01....00....01

अररिया....01....00....01

शेखपुरा....01....00....01

सीतामढ़ी....02....00....02

कुल 466....98....365

बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है.

ग्रीन जोन में शामिल जिले

शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.

ऑरेंज जोन में शामिल है ये 20 जिले

नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया जिला ऑरेंज जोन में शामिल है.

रेड जोन में शामिल जिले और मरीजों की संख्या-

मुंगेर 95

पटना 43

रोहतास 52

बक्सर 51

गया 6

मरीजों की संख्या 466 हुई 

बिहार में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. गुरुवार को बिहार में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 थी.

पटना के NMCH में शुक्रवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. मृतक मोतिहारी का रहनेवाला था और उसकी उम्र 54 साल थी. मृत मरीज में 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आयी थी, जिसके बाद प्रशासन ने उक्त वृद्ध को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कपमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें