13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Bihar Updates : बिहार में कोरोना पॉजिटिव के 20 नये केस, पटना के नये संक्रमितों में से ज्यादातर की चेन खाजपुरा से जुड़ी

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले अब बढ़कर 360 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के गोपालगंज में 06, कैमूर में 04 तथा मु़ंगेर, बांका और अररिया में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं. गोपालगंज जिले में 06 पुरुषों (18, 25, 35, 35, 56 एवं 70 वर्ष), कैमूर में 03 पुरुष (04, 19, एवं 22 वर्ष) और एक महिला (20), मुंगेर में एक पुरुष (42), बांका में एक महिला (20) तथा अररिया में एक पुरुष (28) कारोना वायरस से आज संक्रमित पाये गये.

लाइव अपडेट

कोरोना के सात संक्रमित हुए डिस्चार्ज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर राहत की खबर है कि संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट भी रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. इसमें बेगूसराय जिले के तीन और सीवान जिले का चार मरीज शामिल हैं. इस प्रकार अब तक कुल 64 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार के शेखपुरा में मिला कोविड का एक नया मरीज

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार शाम तक राज्य में शेखपुरा के एक युवक (26 वर्ष) समेत कुल 14 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 360 हो गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मुंगेर में मिले है.

बिहार में मंगलवार को मिले 13 नये मरीज

बिहार में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के एक साथ 13 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़कर अब 359 हो गयी है. आज छह नये मरीज गोपालगंज जिले से मिले हैं, चार कैमूर, एक मुंगेर, एक बांका और एक अररिया से मिले हैं.

हथुआ आइसोलेशन सेंटर से 61 संदिग्धों की जांच को भेजा गया सैंपल

गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल के तीन प्रखंडों में पांच कोरोना पॉजिटिव के परिजनों और संपर्क में आये लोगों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. प्रशासन के निर्देश पर नियमित इन लोगों की स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. फुलवरिया, भोरे और पंचदेवरी प्रखंड के कुल 61 लोगों को 26 अप्रैल को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था और 27 अप्रैल को जिले की चार सदस्यीय टीम ने आइसोलेशन सेंटर के सभी संदिग्धों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन सेंटर में रख कर संदिग्धों की नियमित जांच की जा रही है. हथुआ के सीओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन सेंटर से संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. 61 लोगों की सारी व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के लिए दूध आदि की भी व्यवस्था की गयी है. रविवार को एक महिला के व्रत पर रहने पर फल, दूध आदि की व्यवस्था की गयी थी.

पटना के नये संक्रमितों में से ज्यादातर की चेन खाजपुरा से जुड़ी

पटना के जिन छह लोगों में कोरोना होने की बात सामने आयी है उनमें से ज्यादातर का कनेक्शन खाजपुरा चेन से जुड़ा है. खाजपुरा में संक्रमण फैलने की जगह पिलर नंबर 22 है. वहीं मछली गली राजाबाजार के दो पाॅजिटिव पाये गये हैं. यह गली पिलर नंबर 58 के पास है. एक अन्य पाॅजिटिव बीपीएससी कार्यालय के पास की झोंपड़पट्टी की महिला है. माना जा रहा है कि यहां भी संक्रमण खाजपुरा से फैला है. वहीं इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 27 लोगों का सैंपल सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने लिया.

देश में करीब 30 हजार मामले 

भारत में अभी तक 30000 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 934 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 62 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार स्थिति

मुंगेर- 90

नालंदा - 35

सीवान - 30

पटना - 39

बेगूसराय- 9

बक्सर - 25

भागलपुर - 5

गया - 6

गोपालगंज - 12

नवादा - 4

रोहतास - 15

सारण - 4

लखीसराय - 1

वैशाली - 1

भोजपुर - 9

पूर्वी चंपारण - 5

बांका - 2

कैमूर - 14

औरंगाबाद - 2

मधेपुरा - 1

अरवल - 4

दरभंगा - 1

पूर्णिया - 1

पटना का कोरोना पॉजिटिव आया था दिल्ली से

न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी का रहने वाला युवक दिल्ली से पटना आया था़ यह जयपुर में पढ़ाई करता है और वहां से दिल्ली पहुंचा था़ दिल्ली में यह निजामुद्दीन इलाके में कुछ दिन रहा और फिर पटना 17 मार्च को पटना पहुंचा था़ दिल्ली से पटना प्रशासन को उसके संबंध में जानकारी मिली थी और फिर उसकी जांच करायी जायेगी. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी़ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके पूरे परिवार की जांच के लिए सैंपल लिया है़ बताया जाता है कि उसके पिता मीडियाकर्मी हैं. उनकी भी ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है़ उसके परिजनों को क्वारेंटिन करा दिया गया है़

देश में 900 से अधित मौत

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल मामले 29,435 हैं. इनमें से 934 की मौत हो चुकी है. 21632 एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है 6868 लोग ठीक भी हुए हैं.

बिहार में 57 मरीज हुए ठीक 

बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिले कोविड-19 प्रभावित हो गये हैं. राज्य के 25 जिलों के 346 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वहीं 57 मरीज अब तक ठीक थी हुए हैं.

35 दिनों में पुलिस के खजाने में आये करोड़ों

लाॅकडाउन के इन 35 दिनों में पुलिस को करोड़पति बना दिया है. लाॅकडाउन जारी होने की तिथि से अब तक राज्य भर में पुलिस ने आम लोगों से जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ 44 लाख 11 हजार 237 रुपये वसूल किये हैं.

मुंगेर में सबसे ज्यादा मरीज 

मुंगेर में कोरोना का दूसरा अध्याय रूकने का नाम ही नहीं ले रहा. 15 अप्रैल से जिले में आरंभ हुआ कोरोना संक्रमण का दूसरे अध्याय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 90 पहुंच चुकी है. जबकि इसमें एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है.

चार जिलों में 65 फिसदी मरीज 

बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिले कोविड-19 प्रभावित हो गये हैं. राज्य के 25 जिलों के 346 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. अगर, इसका विश्लेषण करें तो इनमें से 224 केस बिहार के केवल चार जिले मुंगेर में 90, नालंदा में 34, पटना में 39, सीवान में 30, रोहतास में 31 में है.

सोमवार को मिले सर्वाधिक मरीज 

सोमवार को बिहार में अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार 69 और नये मामले सामने आये, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें