23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 535, कोरोना पॉजिटिवों में 6 महीने की बच्ची भी

बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. मंगलवार को सुबह 1 मरीज मिलने के बाद अभी 6 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 535 पहुंच गया है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले थे. वहीं, समस्तीपुर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 32वां जिला बन गया है. सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल 11 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी है. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं, उसमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. बिहार में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

लाइव अपडेट

सीएम नीतीश कुमार ने की सर्वदलीय बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज सर्वदलीय बैठक की.

सीएम ने कहा : प्रवासी मजदूरों को नहीं लगेगा किराया

सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी सरकार विद्यार्थियों के ट्रेन भाड़े का सीधे रेलवे को भुगतान कर रही है, जबकि प्रवासी मजदूरों को लौटने में लगे किराये का पैसा 21 दिनों का पृथक-वास पूरा करने के बाद लौटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर प्रवासी मजदूर को उसके किराया का पूरा खर्चा लौटाया जायेगा और 500-500 रुपये की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी तथा इस प्रकार हर श्रमिक को न्यूनतम 1000 रुपये मिलेंगे.

सिवान में दादा के बाद साढ़े तीन साल का पोता भी कोरोना पॉजिटिव

सिवान में आज सुबह साढ़े तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बच्चे के दादा भी कोरोना पॉजिटिव हैं.सिवान में कोरोना मरीजों की संख्या अब 31 हो चुकी है.

प्रवासी मजदूरों से संक्रमण का खतरा

बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बिहार के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है. अभी दिल्ली से समस्तीपुर आए एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. समस्तीपुर में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है. प्रशासन ने युवक के गांव को सील कर दिया है और संक्रमित युवक और उसके परिजनों को आइसोलेट कर दिया है.

निजी क्षेत्र के नर्सिंग होम के बेड पड़े हैं खाली,सरकारी अस्पतालों पर है दबाव

राज्य में मरीजों को निजी क्षेत्र में सेवा देने वाले नर्सिंग होम और क्लिनिकों के बेड खाली पड़े हैं . इधर कोरोना महामारी का सबसे अधिक दबाव सरकारी अस्पतालों और चिकित्सकों पर है. राज्य के निजी क्षेत्र के अस्पतालों के पास 48 हजार बेड हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में महज 22 हजार बेड हैं. बंदी की स्थिति के कारण निजी क्षेत्र के अस्पतालों के बेड खाली है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पिछले दिनों निजी क्षेत्र के नर्सिंग होम को लेकर चिंता भी जतायी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि निजी क्षेत्र मुनाफा को तो स्वीकार करते हैं जबकि रिस्क बांटने का समय आया तो वह इसमें पीछे चले गये हैं.

आज के नए मामलों मे 2  मासूम 

बिहार में आज के आए अभी तक के कुल 7 नए मामलों में 2 मासूम भी शामिल हैं.आज के सबसे पहले मामले में सीवान का साढे़ तीन साल का एक बच्चा तो अभी शाम में आए ताजा रिपोर्ट में कटिहार की 6 माह की एक नवजात बच्ची पॉजिटिव पाई गई है.

6 और नए मामलों के साथ बिहार में अभी तक कुल 535 पॉजिटिव  

बिहार में आज मंगलवार को सुबह 1 नए मामले आने के बाद अभी 6 और नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में अभी तक कुल 535 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. कटिहार की 6 माह की बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.

गुजरात,कोटा व अन्य जगहों से प्रवासियों को लेकर आ रही ट्रेनें

गुजरात के अहमदाबाद से 1208 प्रवासियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इन यात्रियों का यहां पर मेडिकल परीक्षण किया गया और इसके बाद प्रशासन इन्हे इनके घर के पास बने क्वारंटिन सेंटर में रखेगी. इन सभी प्रवासियों को 21 दिन क्वरंटाइन सेंटर में रहना होगा. वहीं कोटा से छात्रों को लेकर तीन ट्रेनें सोमवार को बिहार पहुंचीं. कोटा से दो ट्रेनें बरौनी जंक्शन पहुंचीं, जिनसे 2280 छात्र आये. वहीं, कोटा से गया जंक्शन पहुंची एक ट्रेन से 994 छात्र आये.

इन 18 जिलों में चिकित्सकों की बन रही ऑनलाइन हाजिरी

बिहार के 18 जिलों में चिकित्सकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनानी शुरू कर दी है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा व अरवल शामिल हैं। इन सभी जिलों में पीएचसी, एपीएचसी, सीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल के चिकित्सक अब दर्पण ऐप से ही हाजिरी बनाएंगे.

चिकित्सकों को बनानी होगी अब ऑनलाइन हाजिरी

बिहार के एईएस प्रभावित 18 जिलों में चिकित्सकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनानी शुरू कर दी है. पीड़ितों के अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों की अनुपस्थिति की शिकायत आ रही थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. अब चिकित्सकों को अपनी हाजिरी सुबह की शिफ्ट शुरू होते समय सुबह पांच बजे ही बनानी होगी. हाजिरी बनाते समय उनकी लोकेशन ऐप में दर्ज हो जाएगी.

बिहार में 6 और लोगों ने दी कोरोना को मात 

बिहार में आज मंगलवार को 6 और मरीजों ने कोरोना को मात दी है.ये सभी नालंदा के अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.

Lockdown/Bihar Crime News Update : मुजफ्फरपुर में डायन बताकर तीन महिलाओं को पीटा, सिर मुंडवाया, फिर मैला पिलाने का जारी किया फरमान, Video Viral

कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर दरभंगा जंक्शन पहुंची स्पेशल ट्रेन

केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार वापस लौटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन छात्र-छात्राओं को लेकर दरभंगा जंक्शन पहुंची. ट्रेन में 1129 बच्चों के सवार होने की बात कही गई है. ट्रेन से सभी को बारी-बारी से उतारा गया. बसों से बगल के एमएलएसएम कॉलेज सेंटर पर ले जाया गया. वहां जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सभी को होम क्वारेंटिन के लिए अपने-अपने घर भेज दिया गया.

भागलपुर जिला में बना बिहार का सातवां जांच लैब

बिहार के भागलपुर जिला में कोरोना के जांच के लिए लैब तैयार किया गया है जो प्रदेश का सातवां जांच लैब है. यह लैब 3 मई से अपनी सेवा दे रहा है और आज की ताजा जानकारी मिलने तक सुबह 10 बजे तक हुए 9 मामलों के जांच में सारे निगेटिव पाए गए हैं.

पटना जिले के कंटेनमेंट जोन

पटना के इन जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है - खाजपुरा, मानसरोवर अपार्टमेंट रूपसपुर, आदर्श कॉलोनी पटेल नगर, नगर पर्षद फुलवारी, शंभूकुंडा नौबतपुर, सुल्तानगंज, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार, अशोका टावर मछली गली राजा बाजार, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, बेली रोड बीपीएससी के पास, बिड़ला कॉलोनी फुलवारी, वित्त कॉलोनी, पालीगंज, पुरंदरपुर, मीठापुर.

राजधानी पटना में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन

बिहार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन राजधानी पटना में हैं. यहां अब तक 15 कंटेनमेंट जोन चिह्नित हो चुके हैं. खास बात यह है कि बेली रोड पर शेखपुरा से लेकर जगदेव पथ तक सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जो खाजपुरा के संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण बने. हालांकि, सुखद बात यह है कि इन कंटेनमेंट जोन में पिछले 72 घंटों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये. साथ ही इनके संपर्क में आने से भी कोई संक्रमित नहीं हुआ है.

सोमवार काे जांच के लिए कुल 652 सैंम्पल लिए गए

बिहार में कोरोना जांच के लिए सोमवार काे कुल 652 सैंम्पल लिए गए जिसमें 12 लोगों को पॉजिटिव पाया गया.वहीं 547 सैंम्पल का जांच रिपोर्ट आना अभी बांकी है.

क्वारेंटिन केंद्रों पर रह रहे हैं 8,968 लोग

आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक क्वारेंटिन सेंटरों पर रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर बने 2450 क्वारेंटिन केंद्रों पर सोमवार की शाम तक 8,968 लोग रह रहे हैं. इन्हें थाली, बाल्टी, ग्लास, तीन टाइम का भोजन, कपड़ा और दो टाइम दूध पैकेट दिये जा रहे हैं.

कोटो से पहुंचे छात्र 

राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन छात्र-छात्राओं को लेकर सुबह दरभंगा जंक्शन पहुंची. ट्रेन में 1129 बच्चों के सवार होने की बात कही गई है. ट्रेन से सभी को बारी-बारी से उतारा गया. बसों से बगल के एमएलएसएम कॉलेज सेंटर पर ले जाया गया. वहां जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सभी को होम क्वारेंटिन के लिए अपने-अपने घर भेज दिया गया.

देश में बीते 24 घंटे में 195 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 46,433 तक पहुंच गया है. इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1568 हो गई है, बीते 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में एक भी ग्रीन जोन नहीं

समस्तीपुर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 32वां जिला बन गया है. सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल नौ नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी है. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं, उसमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. बिहार में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

साढ़े तीन साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव

बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से राज्य में संख्या बढ़कर 529 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा संजय कुमार के अनुसार सिवान में साढे़ तीन साल का बच्चा कोराना संक्रमित पाया गया है.

गुजरात के अहमदाबाद से 1208 प्रवासियों को लेकर ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच गई है. इन यात्रियों का यहां पर मेडिकल परीक्षण किया गया और इसके बाद प्रशासन इनके घर के पास बने क्वारंटाइन सेंटर में रखेगा.

बिहार में 129 लोग हुए ठीक 

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के साथ जिलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. राज्य के अब सिर्फ छह जिले रह गये हैं जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक नहीं पाये गये हैं. समस्तीपुर में सोमवार को नया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिन जिलों में अभी तक कोरोना वायरस नहीं फैला है उसमें जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा और सुपौल शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा संजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से अब तक 129 लोग ठीक भी हुए हैं.

IRCTC/Indian railways News: लॉकडाउन के दौरान रेलवे चला सकता है 300 स्पेशल ट्रेन! ये है शर्त

राजधानी पटना में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन

बिहार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन राजधानी पटना में हैं. यहां अब तक 15 कंटेनमेंट जोन चिह्नित हो चुके हैं. खास बात यह है कि बेली रोड पर शेखपुरा से लेकर जगदेव पथ तक सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जो खाजपुरा के संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण बने. हालांकि, सुखद बात यह है कि इन कंटेनमेंट जोन में पिछले 72 घंटों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये.

शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका: 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब मिलेगी 1700 में

कोरोना पर आज सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव और परामर्श के बाद मंगलवार को राज्य को कोरोना संकट से उबारने के लिये सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पर मंथन करेंगे. सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी भाग लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव व परामर्श के बाद उन्होंने सभी दलों के विधायक दल के नेताओं की आनलाइन बैठक बुलाई है.

बिहार के 32 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक 

राज्य में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 526 हो गयी है. इधर समस्तीपुर राज्य का 32 वां कोरोना पॉजिटिव वाला जिला बन गया है. सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल नौ नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी है. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं उसमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं.

एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव 

झंझारपुर निवासी पति-पत्नी व तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी. डीएम डॉ निलेश राम चंद्र देवरे ने बताया कि संक्रमित परिवार 25 अप्रैल को श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए नोएडा से आया था. इन्हें होम क्वारेंटिन में रहने के लिए कहा गया था. बाद में इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. इसके साथ ही बिहार में सोमवार को 11 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 528 पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें