15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में कोरोना से दो डॉक्टर समेत 7 मरीजों की मौत

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates: बिहार में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख एक हजार 36 सैंपल की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 2247 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 3082 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है. राज्य में शनिवार तक 23 हजार 91 मरीज कोविड-19 एक्टिव थे. राज्य में कोरोना मरीजाें का रिकवरी रेट 80.60 फीसदी हो गया है. राज्य में अब तक 24 लाख 32 हजार 497 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से एक लाख 22 हजार 156 लोग पॉजिटिव पाये गये. अब तक कोरोना पॉजिटिव 98 हजार 454 लोग ठीक होकर घर लौट गये.

लाइव अपडेट

पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ 44 साल के डॉ दीपक कुमार की कोरोना वायरस से हुई मौत

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. रविवार को पटना एम्स में दो डॉक्टर समेत सात लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गयी. मरने वाले में कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर के रहने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ 44 वर्षीय डॉ दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के 74 वर्षीय डॉ वीबीपी सिन्हा शामिल हैं. डॉ दीपक कदमकुआं स्थित एक निजी अस्पताल में हृदय रोग के डॉक्टर थे. सांस लेने में तकलीफ व तेज बुखार आने के बाद परिजनों ने दोनों डॉक्टर को एक सप्ताह पहले एम्स में भर्ती कराया, जहां कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. हालत गंभीर होने के बाद दोनों डॉक्टरों की मौत हो गयी.

कोरोना से मरने वालों में पटना के छह शामिल

कोरोना वायरस से मरने वाले सभी छह मृतक पटना जिले के रहने वाले हैं. इसमें अगमकुआं के सर्वजीत मलाह, आर्दश कॉलोनी अगमकुआं 72 वर्षीय उर्मिला देवी, राजीव नगर के दिनेश शर्मा, 68 वर्षीय रविंद्र चौधरी और बिहटा के 57 वर्षीय बुद्धदेव शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना को मात देने वाले 17 मरीजों रविवार को डिस्चार्ज किये गये. इसमें आठ पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं. इसी प्रकार एम्स में 14 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गयी़ 14 गंभीर मरीजों को एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती भी किया गया. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना से दो डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गयी, सभी मरीजों की गंभीर स्थिति बनी थी. इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया़ उन्होंने बताया कि एम्स में 237 कोरोना मरीज कोविड वार्ड में भर्ती किये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में 3082 लोग ठीक

बिहार में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख एक हजार 36 सैंपल की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 2247 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 3082 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है. राज्य में शनिवार तक 23 हजार 91 मरीज कोविड-19 एक्टिव थे. राज्य में कोरोना मरीजाें का रिकवरी रेट 80.60 फीसदी हो गया है. राज्य में अब तक 24 लाख 32 हजार 497 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से एक लाख 22 हजार 156 लोग पॉजिटिव पाये गये. अब तक कोरोना पॉजिटिव 98 हजार 454 लोग ठीक होकर घर लौट गये.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को पटना जिले में 203 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके अलावा 100 से अधिक संक्रमितों की संख्या केवल चार जिलों में पाये गये है. इसमें बेगूसराय में 159, मुजफ्फरपुर में 127, सहरसा में 120 और भागलपुर में 115 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा अररिया में 47, अरवल में 16, औरंगाबाद में 57, बांका में 25, भोजपुर में 71, बक्सर में 24, दरभंगा में 38, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 81, गोपालगंज में 36, जमुई में 10, जहानाबाद में 42, कैमूर में 16, कटिहार में 96, खगड़िया में 18, किशनगंज में 71, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 57, मधुबनी में 97, मुुंगेर में 35, नालंदा में 70, नवादा में 21, पूर्णिया 79, रोहतास में 49, समस्तीपुर में 37, सारण में 65, शेखपुरा में 13, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 58, सिवान में 43, सुपौल में 56, उत्तर दिनाजपुर का एक सैंपल किशनगंज में लिया गया, वैशाली में 41, पश्चिम चंपारण में 43 कोरोना संक्रमित पाये गये.

बिहार में शनिवार को कोरोना के जिलावार आंकड़े

कुल- 119909

ठीक- 95372

नया- 2238

एक्टिव- 23935

मौत- 601

जिला- कुल- ठीक- नया

पटना 18683 15572 279

मुजफ्फरपुर 5094 3824 61

भागलपुर 4701 3878 67

बेगूसराय 4673 3654 70

पूर्वी चंपारण 4381 3020 143

नालंदा 4223 3528 33

गया 4096 3473 83

कटिहार 4091 3115 73

रोहतास 4029 3396 68

सारण 3827 2941 62

मधुबनी 3803 2459 113

पूर्णिया 3384 2676 101

वैशाली 3170 2762 33

भोजपुर 3151 2579 68

पश्चिम चंपारण 3101 2509 40

समस्तीपुर 2946 2503 66

सीवान 2781 2327 60

सहरसा 2723 1949 65

बक्सर 2703 2254 35

सीतामढ़ी 2365 1805 54

अररिया 2341 1549 47

औरंगाबाद 2336 1804 65

गोपालगंज 2296 1844 43

मुंगेर 2211 1759 24

खगड़िया 2130 1836 45

जहानाबाद 2099 1550 31

सुपौल 2073 1706 49

दरभंगा 2019 1418 58

नवादा 2006 1752 20

मधेपुरा 1764 1299 20

किशनगंज 1668 1295 61

शेखपुरा 1592 1232 23

लखीसराय 1582 1229 40

बांका 1476 1201 25

जमुई 1401 1229 11

अरवल 1183 922 18

कैमूर 1175 1011 34

शिवहर 632 512 13

बिहार में चुनाव रोकने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

बिहार में कोरोना महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से बिहार के कोरोना और बाढ़ से पूरी तरह मुक्त होने तक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं करने का निर्देश चुनाव आयोग को देने का आग्रह किया गया है. मुजफ्फरपुर के अविनाश ठाकुर की ओर से यह याचिका अधिवक्ता नीरज शेखर ने दायर की है. याचिका में बताया गया कि विभिन्न अखबारों से पता चला है कि राज्य निर्वाचन आयोग तय समय पर ही चुनाव कराने को लेकर अक्तूबर में अधिसूचना जारी कर सकता है.

पीएमसीएच में मिले 12 कोरोना पाॅजिटिव

पटना पीएमसीएच में शनिवार को 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. ये यहां आने वाले मरीज और यहां के कर्मी हैं. यहां की माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में आरटीपीसीआर से 252 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 26 पाॅजिटिव आयें. इसमें पीएमसीएच के दस, औरंगाबाद के 12, सुपौल के चार शामिल थे. वहीं रैपिड एंटीजन किट से 146 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 13 पाॅजिटिव आये हैं. इसमें से दो पीएमसीएच के थे. वहीं इसके कोविड वार्ड में शनिवार को ठीक हो चुके 15 मरीजों को छुटटी दी गयी. शाम तक इस वार्ड में 44 मरीज थे. शनिवार को यहां किसी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई.

राज्य में रोज एक लाख से अधिक सैंपल की हो रही जांच

कोरोना से मुकाबले के लिये किये जा रहे उपायों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. तकरीबन सभी जगहों से स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में होने का फीडबैक प्राप्त हुआ है. पाॅजिटिविटी रेट में कमी आ रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कुछ जगहों से मिल रही शिकायतों को दूर कर दिया गया है. क्वालिटी अाॅफ ट्रीटमेंट को और अधिक बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. अब प्रतिदिन एक लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है. बिहार का रिकवरी रेट 79.54 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत 74.69 प्रतिशत से लगभग पांच फीसदी अधिक है. रिकवरी रेट में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी.

मोतिहारी नगर थाना के महिला दारोगा की कोरोना से मौत

मोतिहारी : मोतिहारी नगर थाना के महिला दारोगा शारदा सिन्हा की कोरोना से मौत हो गयी. वह जहानाबाद के घोसी थाना अंतर्गत बाजिदपुर गांव की रहने वालीं थी. जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई. जिसके बाद मोतिहारी में ही उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. उनहें इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आया. जहां इलाज के दौरान शनिवार रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गयी. वह 1987 में बिहार पुलिस में कांस्टेबल में बहाल हुई थी.

एंबुलेंस के नाम पर मरीजों से लूट, दस किमी के लिए मांग रहे पांच से सात हजार रुपये

पटना में रोजाना 300 से अधिक कोरोना मरीज निकल कर आ रहे हैं. लेकिन, इस असाधारण त्रासदी के बीच सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निजी एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनियां व ड्राइवर मरीजों को लूटने का मौका नहीं छोड़ रहे. इन दिनों शहर में एंबुलेंस का चार्ज फ्लाइट के बराबर हो गया है. सिर्फ 10-15 किमी की दूरी के लिए हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं. पीएमसीएच में तो सिर्फ 10 किमी के लिए मरीजों से पांच से सात हजार रुपये की डिमांड की जा रही है. रेट चार्ज फिक्स नहीं होने के कारण मरीज परेशान हैं. शहर के निजी अस्पतालों के साथ ही कोरोना मरीजों को सबसे अधिक परेशानी पीएमसीएच में हो रही है

पटना में मिले कोरोना के 274 नये मरीज

पटना में कोरोना के 274 नये मरीज शनिवार को मिले हैं. जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को अब तक सामने आये पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,430 हो गयी है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3178 है. जिले के 15,179 लोगों ने कोरोना को हराकर जीत दर्ज कर ली है. रिकवरी का यह प्रतिशत 82 तक पहुंच गया है. अकेले शनिवार को 549 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल मौत की संख्या जिले में अभी 73 है. कोरोना संक्रमण के मामले शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी प्रमुख इलाकों से लगातार मिल रहे हैं. जिले में कोरोना की जांच की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. अभी सभी पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन कीट से जांच हो रही है.

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के परिचालन को लेकर एक नयी गाइडलाइन तैयार

परिवहन विभाग लॉकडाउन के बाद पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के परिचालन को लेकर एक नयी गाइडलाइन तैयार कर रहा है. इसका पालन हर वाहन चालक को कोरोना काल के बाद भी करना होगा. साथ ही राज्य भर के सभी स्कूल बसों, ऑटो या ऐसी गाड़ियां जो स्कूल में बच्चों को ले जाने का काम करती हैं, उनके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

बिहार के कई जिलों में व्यक्तियों और वस्तुओं के आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं 

पटना: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मुख्य सचिव को अनलॉक तीन के गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पत्र भेजा है. पत्र में मुख्य सचिव से कहा गया है कि अनलॉक-तीन में राज्य के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और वस्तुओं के आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसको लेकर किसी को अलग से अनुमति, पास या इ-परमिट लेने की आवश्यकता नहीं है.

शनिवार को मिले कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार पटना जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार के तीन सौ के आंकड़े से नीचे 279 पर आ गया है. पटना के अलावा राज्य के सिर्फ तीन जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाये गये. इसमें पूर्वी चंपारण में 143, मधुबनी में 113 और पूर्णिया में 101 नये मामले पाये गये. इसके अलावा अररिया में 47, अरवल में 18, औरंगाबाद में 65, बांका में 25, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 67, भोजपुर में 68, बक्सर में 35, दरभंगा में 58, गया में 83, गोपालगंज में 43, जमुई में 11, जहानाबाद में 31, कैमूर में 34, कटिहार में 73, खगड़िया में 45, किशनगंज में 61, लखीसराय में 40, मधेपुरा में 52, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 61, नालंदा में 33, नवादा में 20, रोहतास में 68, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 66, सारण में 62, शेखपुरा में 23, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 54, सीवान में 60, सुपौल में 49, वैशाली में 33 और पश्चिम चंपारण जिले में 40 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा बोकारो, देवघर के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव जबकि गोड्डा व साहेबगंज के एक-एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में पॉजिटिव पाया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें