18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Impact: तीसरी लहर की चपेट में बिहार का सियासी गलियारा, जदयू और मांझी की पार्टी ने लिये ये फैसले…

बिहार के सियासी गलियारे में भी कोरोना की तीसरी लहर ने एंट्री ले ली है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कोरोना पॉजिटिव हुए तो मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को कोरोना संक्रमित पाए गये.

बिहार में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैलने लगा है. कोरोना ने अपने पांव अब सियासी गलियारों की तरफ भी बढ़ा दी है. सोमवार को हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी अपने परिवार के 18 सदस्यों के साथ पॉजिटिव पाए गये. सोमवार को जदयू कार्यालय के अंदर गार्ड समेत 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाने की जानकारी से हड़कंप मचा ही था कि थोड़ी ही देर बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को कोरोना होने की पुष्टि हो गयी. जदयू कार्यालय सील कर दिया गया. इस बीच मांझी की हम पार्टी ने अब अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर लिया है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि बुधवार को होने वाली जिलाध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है.बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित पाए गये.हम सुप्रीमो के अलावा उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें पूर्व सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

सोमवार को सियासी गलियारे में उस समय हड़कंप मच गया जब जानकारी सामने आई कि पटना में जेडीयू कार्यालय के अंदर 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इनमें कार्यालय के गार्ड भी शामिल हैं. जदयू कार्यालय को आनन-फानन में सील कर दिया गया. कार्यालय के अंदर उन्हें ही प्रवेश दिया जाने लगा जो जांच में स्वस्थ पाए जा रहे हैं. कार्यालय में लगने वाला जनता दरबार भी अभी रोक दिया गया है. कार्यालय में संक्रमित मिलने के कुछ ही घंटे बाद एक और खबर सामने आयी कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. ललन सिंह ने खुद भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब बिहार के सियासी खेमों पर भी पड़ चुका है.

Also Read: Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव, जदयू कार्यालय किया गया सील

सोमवार को जीतनराम मांझी के कोरोना होने के बाद से सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता सहमे हुए थे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि सभी लोग गया स्थित अपने गांव महकार में हैं. वहीं पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं जीतन राम मांझी ने जांच रिपोर्ट आने से ठीक पहले सूबे में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि वे जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दें. मांझी ने इसे राज्यहित के लिए जरूरी बताया था.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के फिलहाल 1385 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ये आंकड़ा जारी किया है. रिकवरी रेट में अभी गिरावट दर्ज की गयी है. सूबे का रिकवरी रेट अभी 98.15 प्रतिशत है. पटना में संक्रमण सबसे अधिक फैला है. यहां बड़ी संख्या में इस बार डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गये हैं. एनएमसीएच के डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है जो चिंता का विषय बना हुआ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें