23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 223 पहुंची, 86 हॉटस्पॉट हुए चिह्नित

बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 34 नए मरीज मिले. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 177 हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना ने राज्‍य के एक नए जिले कैमूर में दस्‍तक दी. यह एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. पहले सीवान में एक दिन में सबसे अधिक 19 मरीज निकले थे. पटना में दो दिन में 16 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या 24 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब बिना मास्क पहन के घर से निकलने पर कार्रवाई की जायेगी.

लाइव अपडेट

बक्सर में दस मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 223 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के मधेपुरा, मुंगेर और सारण में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. वहीं, पटना और औरंगाबाद में दो-दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके बाद बक्सर में दस मरीज मिले है.

बिहार में 86 हॉटस्पॉट किए गये चिह्नित

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को नालंदा में तीन और बक्सर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 86 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गए है. इससे पहले शुक्रवार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.वहीं शुक्रवार की शाम तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है.

बिहार में आज 27 मिले नए कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार की शाम तक बिहार में 27 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है. दोपहर तक जहां बिहार के मुंगेर, बांका, बक्सर और नालंदा जिले से मरीजों का मामला सामने आया था, वहीं शाम को एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव मुंगेर से सामने आए है.

पटना की स्थिति चिंताजनक, 24 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां अचानक बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या सरकार की चिंता बढ़ी है. पटना का खाजपुरा इलाका कोरोना का केंद्र बनकर उभरा है. पटना एम्स में इलाज के दौरान खाजपुरा की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, फिर उसके संक्रमण की चेन में एक के बाद एक मरीज मिलते गए हैं. संक्रमण की यह चेन खाजपुरा से निकलकर पास के जगदेव पथ व सिमरी बख्तियारपुर के सलीमपुर तक पहुंच गई है. वहां भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. बहरहाल, पटना में अभी तक 24 मामले मिल चुके हैं.

बिहार में 19 अप्रैल से अचानक बढ़े हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले

बिहार में कारोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गए हैं. बता दें कि बीते 19 अप्रैल को 10 नए कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगा, लेकिन 20 अप्रैल को यह संख्‍या 17 जा पहुंची. फिर 22 अप्रैल को 13 नए मामले मिले, वहीं, 23 अप्रैल को फिर मामलों में 17 तक पहुंच गया. इसके बाद गुरुवार 23 अप्रैल को बिहार में अभी तक के सर्वाधिक 33 नए मामले सामने आए है. 24 अप्रैल शुक्रवार को अभी तक 27 नए मामले मिल चुके हैं. देर रात तक आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है.

गुरुवार को 27 तो शुक्रवार को 12 मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. कल जहां एक दिन में इसके 27 नए मरीज मिले थे तो वहीं आज सुबह ही 12 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस तरह अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर बिहार में 182 हो गई है. अभी मिली जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के एक युवक बिहारशरीफ की दो महिलाएं और नया भोजपुर की दो महिलाओं में पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले बांका, मुंगेर के कुल सात लोग पॉजिटिव मिले थे.

बिहार में बिना मास्क के घर से निकलने पर लगेगा जुर्माना

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 27 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड बन गया है. पहले सीवान में एक दिन में सबसे अधिक 19 मरीज निकले थे. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिवों की संख्या 170 हो गयी है. पटना के खाजपुरा से आठ, कैमूर में आठ, मुंगेर में चार, रोहतास में छह तथा सीवान में एक पॉजिटिव केस पाये गये हैं. खाजपुरा में एक ही घर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनका संबंध कैस एजेंसी के कोराना संक्रमित कर्मी से है. इसमें कर्मी की मां, तीन बहनें, दो भतीजे व उसके दो किरायेदार शामिल हैं.

बांका में मिला एक और कोरोना मरीज 

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार के बांका में एक और कोरोना मरीज मिला है, जिससे राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 177 हो गयी है. बांका में एक 36 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव मिला है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने दी

बिहार में कोरोना से 44 मरीज हुए ठीक 

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार के दोपहर तक राज्य में 176 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं बिहार में 44 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल बिहार में कुल एक्टिव केस 130 हैं और अब इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कोटा में फंसे छात्रों ने लगायी गुहार

राजस्थान के कोटा शहर में लॉकडाउन के कारण बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. कोटा में फंसे बिहार के छात्र अब अपनी घर वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में फंसे छात्र बिहार सरकार से अपने घर जाने के लिए बसें भेजने की अपील की है.

देश में 700 से अधिक की मौत

देश में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 700 से अधिक हो गया है. वहीं मरीजों की संख्या 23000 के पार चली गयी है. कोरोनावायरस के खतरे कै देखते हुए केन्द्र सरकार आज राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है.

मुंगेर में मिले 6 और मामले 

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंगेर में शुक्रवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 176 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

लॉकडाउन का पालन सख्ती से करते हुए राज्य सरकार कोटा समेत अन्य राज्यों में पढ़ने वाले किसी भी छात्र को इस बीच बिहार नहीं लायेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से इस संबंध में हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में गुरुवार को हलफनामा दायर किया है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में अगर किसी भी छात्र को यहां लाया जाता है, तो यह केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का उल्लंघन माना जायेगा.

एनएमसीएच में कोरोना के सात नये मरीज भर्ती

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को 17 लोगों को भर्ती किया गया है. इनमें कोरोना पीड़ित सात व 10 संदिग्ध मरीज हैं. भर्ती मरीजों में दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, संदिग्धों में चार महिलाएं हैं. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित 45 मरीज व 30 संदिग्धों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बीमारी की चपेट में आये दो बच्चे भी शामिल हैं. जिन मरीजों को भर्ती किया गया है, उनमें नालंदा, पटना व मुंगेर के मरीज

दानापुर रेलमंडल ने बना रहा है पीपीइ किट 

दानापुर रेलमंडल ने पीपीइ किट बनाने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल में 30 हजार किट बनानी है, जिसमें गुरुवार की शाम तक 2250 से अधिक किट बनायी जा चुकी हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने किट बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और दूसरे स्थान पर पूर्व मध्य रेल है. 30 मई तक शत-प्रतिशत किट हर हाल में तैयार कर ली जायेगी.

खाजपुरा इलाके से लिये गये 55 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

पटना के खाजपुरा इलाके से मंगलवार को लिये गये 55 लोगों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसी बैच से बुधवार को पाॅजिटिव लोगों का पता चला था. शेष सभी सैंपलों के निगेटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है. निगेटिव रिपोर्ट वाले जिन लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है उन्हें आज छुट्टी मिल जायेगी. इधर, पटना के कोरोना पाॅजिटिवों के संपर्क में आने वाले 58 लोगों की तलाश कर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने उनका सैंपल लिया.

राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस

सीवान- 30- 17- 13

नालंदा- 31- 03-28

मुंगेर - 37-06-31

बेगूसराय- 09-01-08

पटना - 24- 05-19

बक्सर - 08-00-08

गया- 05-05-00

गोपालगंज- 03-03- 00

नवादा - 03-01-02

सारण- 01-01-00

लखीसराय- 01-01-00

भागलपुर - 05-01-04

वैशाली - 01-00-00

भोजपुर - 01-00- 01

रोहतास - 07-00-07

पूर्वी चंपारण- 01- 00-01

बांका - 02- 00- 02

कुल - 177- 44- 131

पिछले 24 घंटे में मिले 27 मरीज 

बिहार में गुरुवार को 27 नये मरीज मिले. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 170 हो चुकी है.पटना के खाजपुरा से आठ, कैमूर में आठ, मुंगेर में चार, रोहतास में छह तथा सीवान में एक पॉजिटिव केस पाये गये हैं. खाजपुरा में एक ही घर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनका संबंध कैस एजेंसी के कोराना संक्रमित कर्मी से है. इसमें कर्मी की मां, तीन बहनें, दो भतीजे व उसके दो किरायेदार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें