नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने सारी मर्यादा तोड़ दी है. गिरिराज सिंह ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से ममता बनर्जी की तुलना करते हुए कहा कि शायद वे खुद को प्रधानमंत्री समझ बैठी हैं.
एक प्रमुख टीवी न्यूज चैनल के हवाले से एनबीटी वेबपोर्टल पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आगे हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने फेडरल स्ट्रक्चर को तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शायद पता नहीं है कि फेडरल स्ट्रक्चर में राज्य की सीमा केंद्र के साथ मिलकर काम करने की होती है. गिरिराज ने साथ ही कहा कि ममता बनर्जी भूल गयी हैं कि वह एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं. गौर हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज को जीरो करार दिया था.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ममता बनर्जी की बात बिल्कुल जुदा है. उनके खिलाफ जो भी बोले उनको मरवा दो, हम नहीं करने देंगे, वो ऐसा बर्ताव कर रही हैं. वहीं, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी को फसल पहचानने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नीयत सिर्फ खोट निकालने की है और वे सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं. गौर हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसानों और गरीबों के जेब में सीधे पैसा नहीं जाता है इसलिए सरकार को इस पैकेज पर पुनर्विचार करना चाहिए.