पटना : पटना हाइकोर्ट ने कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये लॉकडाउन के दौरान ऑफिस जाने आने वाली महिलाओं को एक अन्य के साथ दो पहिया पर ऑफिस आने जाने की छूट दे दी है. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह व जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा की खंडपीठ ने अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि वैसी महिलाकर्मी जो गाड़ी नहीं चला सकती, दो पहिया वाहन पर अन्य व्यक्ति के साथ अगर ऑफिस जाती आती है तो उन्हें परेशान नहीं किया जाये. इसके साथ ही सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने का निर्देश देने को कहा.
Also Read: सबौर कृषि विवि देगा प्रवासी महिलाओं को रोजगार की ट्रेनिंग, नहीं होगी रोजी-रोटी की समस्या
लोकहित याचिका में यह बात कही गयी थी कि दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति के बैठने के नियम की वजह से ऑफिस जाने आने वाली उन महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जो स्वयं वाहन नहीं चलाना जानती हैं. इसलिये इन्हें छूट देने के साथ ही ऑफिस समेत सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने की मांग की गयी थी. कोर्ट ने उक्त आदेश के साथ ही इस मामले को निष्पादित कर दिया.
Also Read: 1979 में बने कानून का कड़ाई से पालन नहीं होने से श्रमिकों को हुई परेशानी, नया कानून बनाने की आवश्यकता : सुशील मोदी
Also Read: जहर देकर महिला की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, पति और भैंसुर गिरफ्तार