10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown in Bihar : गैस सिलेंडर बुकिंग के बाद बिना देरी होम डिलेवरी करें डिस्ट्रीब्यूटर : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार की 85 लाख गरीब महिलाओं के खाते में पहले 14.2 किग्रा. के मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति लाभुक 830 रु. भेज दिये गये हैं, मगर इनमें से अब तक मात्र 31.10 लाख ने ही सिलेंडर बुक कराया है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार की 85 लाख गरीब महिलाओं के खाते में पहले 14.2 किग्रा. के मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति लाभुक 830 रु. भेज दिये गये हैं, मगर इनमें से अब तक मात्र 31.10 लाख ने ही सिलेंडर बुक कराया है. सुशील मोदी ने कहा कि पहला सिलेंडर नहीं लेने वाले लाभार्थी दूसरी व तीसरी किस्त की राशि 1660 रुपये से वंचित हो जायेंगे. होम डिलेवरी के प्रावधान के बावजूद एजेंसी पर भीड़ लगाने वाले वितरकों को चेतावनी दी.

Also Read: ‘लॉकडाउन’ के दौरान बिहार के मजदूरों को सरकार ने अपने हाल पर छोड़ा : शरद यादव
पंजीकृत मोबाइल नंबर या बैंक खातों में किसी प्रकार का बदलाव कराना हो तो आवेदन दें

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपील करते हुए कहा कि उज्ज्वला लाभुक महिलाएं अपने खातों से राशि की निकासी कर मोबाइल से सिलेंडर बुक कराएं. जिन उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर या बैंक खातों में किसी प्रकार का बदलाव कराना है वे अपने वितरक को आवेदन देकर अपेक्षित सुधार करवा सकते हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रति महीने 5 किग्रा. के 3 सिलेंडर के लिए 310-310 रुपये व 14.2 किग्रा. के एक सिलेंडर के लिए 830 रुपये दिया जा रहा है. कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने देश भर के उज्ज्वला लाभुकों को तीन महीने तक 3 मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया है.

Also Read: Tik Tok बनाना पड़ा महंगा, लॉकडाउन में घर से बाहर निकले दो किशोर की वज्रपात से मौत
सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से कराएं पालन : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी में कोताही के कारण गैस वितरकों के गोदाम व एजेंसी पर भीड़ लग रही है. ऐसे वितरकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे होम डिलेवरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराएं.

Also Read: Fish Party in Coronavirus Lockdown : जहानाबाद के CO सस्पेंड, शिक्षा मंत्री के निजी सहायक पदमुक्त
सुशील मोदी का ट्वीट, लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाला कोई हो, होगी सख्त कार्रवाई

वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लाॅकडाउन के नियम तोड़ने के लिए जो भी जिम्मेवार हैं, उनके खिलाफ तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. जहानाबाद के एसडपीओ को निलंबित किया जा चुका है. कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में न किसी को फंसाया जाता है, न जाति-धर्म-परिवार देखकर किसी को बचाया जाता है. राजद को एक-दो मामलों पर ताबड़तोड़ बयान देने से पहले लालू-राबड़ी राज की सोच से बाहर आना चाहिए.

राजद पर निशाना

सुशील मोदी ने कहा कि सीवान व्यवयायी के तीन बेटों की नृशंस हत्या करने के दोषी राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और नाबालिग से बलात्कार के गुनहगार पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को बचाने की कोशिश राजद ने की. पार्टी की सत्ता के समय लालू परिवार के करीबियों पर कोई कानून लागू नहीं होता था. गाड़ियां शो-रूम से उठवा लेने वालों का ठिकाना मुख्यमंत्री आवास होता था. यह सब भूल कर वे आज कानून-व्यवस्था के कुछ चुनिंदा मामलों पर क्यों बोल रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के नियम तोड़कर तबलीगी जमात के लोगों को छिपाने के लिए जब कुछ धार्मिक स्थानों का दुरुपयोग हुआ और जब कोरोना जांच के दौरान इन लोगों ने डॉक्टरों से बदसुलूकी की, तब राजद के धर्मराजों ने चुप्पी क्यों साध ली थी. छात्रा से बलात्कार के मामले में अभियुक्त विधायक अरुण यादव लंबे समय से फरार हैं. उनको कौन बचा रहा है. राजद और कांग्रेस के दुराग्रही बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें