पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार की जनता से ‘आरोग्य सेतु एप्प’ डाउनलोड कर कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियां व बरती जाने वाली सावधानियां प्राप्त करने के साथ स्व-आकलन करने की अपील की है. सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार इस एप्प को डाउनलोड करने में पूरे देश में 9वें स्थान पर है. पूरे देश में 2.28 करोड़ वहीं बिहार में 10.60 लाख स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं ने इस एप्प को डाउनलोड किया है. भारत में सिंगापुर व साउथ कोरिया से प्राप्त अनुभवों के आधार पर यह एप्प लांच किया गया है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि ‘आरोग्य सेतु एप्प’ डाउनलोड करने में बिहार कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तमिलनाडु व पंजाब जैसे अनेक राज्यों से आगे है. देश की 11 भाषाओं वाले इस एप्प में उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को पूरी तरह से गोपनीय रखने के नियमों का पालन किया गया है. भारत सरकार बहुत जल्द फीचर फोन के लिए भी यह एप्प लांच करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे देश में भ्रमण के लिए इस एप्प का इस्तेमाल ई-पास के तौर पर भी किया जा सकेगा.
‘आरोग्य सेतु एप्प’ के जरिए कोई व्यक्ति जहां अपना स्व-आकलन कर कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति जान सकता है. वहीं, कोविड-19 से संबंधित सारी जानकारियां व बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को भी प्राप्त कर सकता है. फोन के ब्लू टूथ व लोकेशन फीचर को आॅन रखना है ताकि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के नजदीक आने पर अलर्ट भी प्राप्त हो जाये जिससे वह दूरी बना कर अपना बचाव कर सकें. एप्प में सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गयी है.
यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन जेनेरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से कोरोना पाॅजिटिव लोगों के साथ किसी के संपर्क को ट्रैक करता है और यदि कोई जाने-अनजाने किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे सूचित करने के साथ ही सेल्फ आइसोलेट होने की आवश्यकता है या उसमें कोविड-19 के लक्षण विकसित हो रहा हो तो उस स्थिति में उसे सहायता पहुंचाने में भी मदद करता है.