10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown : चिराग पासवान ने पापा की दाढ़ी बनायी, VIDEO ट्वीट कर कहा- घर पर रहें, सुरक्षित रहें

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें वह अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते दिख रहे हैं.

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें वह अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते दिख रहे हैं. लोजपा नेता चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘मुश्किल वक्त, लेकिन लॉकडाउन का भी उजला पक्ष है. पता नहीं था कि यह कौशल भी है. आइये कोविड-19 से लड़ते हैं और सुंदर स्मृतियां भी बनाते हैं. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.”

गौर हो कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. साथ ही सभी गैर-जरूरी चीजों की आपूर्ति भी बंद है. वहीं, इस दौरान सोशल मीडिया पर लोग कई फनी वीडियो और इन पलों की झलक साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा नेता चिराग पासवान की ओर से किये गये इस ट्वीट को 3,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस खतरनाक कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. लॉकडाउन के चलते अधिकांश केंद्रीय मंत्री भी घर से काम कर रहे हैं.

Also Read: Coronavirus से लड़ने के लिए Arogya Setu App डाउनलोड करने में बिहार देश में 9वें स्थान पर : सुशील मोदी

बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1,154 हो गयी है और अब तक 24 रोगियों की मौत होने की सूचना है. वहीं, अब तक सबसे ज्यादा कोरोना से 127 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. जबकि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गयी और कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,356 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 715 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें