9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Coronavirus News: बिहार में ओमिक्रॉन के 27 व कुल 16897 एक्टिव केस

Bihar Coronavirus News Live updates: पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एम्स में दो लोगों की मौत हो गयी. वही, पीएमसीएच में पांच और एनएमसीएच के 17 डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गये है. इसके साथ ही आरएमआरआइ के 14 साइंटिस्ट व 10 कर्मी पॉजिटिव पाये गये है.

लाइव अपडेट

9 दिनों में बिगड़ा आंकड़ा

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी को पूरे राज्य में सिर्फ 281 नये संक्रमित मिले थे, 9 जनवरी को 5022 नये केस मिले. 21 मई, 2021 (5154) के बाद यह राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नये मामलों की संख्या है. सबसे अधिक पटना में 2018 नये संक्रमित पाये गये. दूसरे नंबर पर गया है, जहां 258 नये मरीज मिले हैं.

टॉप 10 संक्रमित राज्यों में बिहार

बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार देश के 10 टॉप राज्यों में शामिल हो गया है. रविवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 41,434 मामले मिले हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 20181 नये केस सामने आये.

बिहार कोरोना ओमिक्रॉन अपडेट

राज्य में पहली बार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 27 नये संक्रमित पाये गये हैं. आइजीआइएमएस के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब ने 32 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट रविवार को जारी की. 32 में से 27 (85%) सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट और चार सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया. एक सैंपल अज्ञात पाया गया है. इससे पहले पटना के किदवईपुरी का एक युवक ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया था

बिहार में ओमिक्रॉन के 26 संक्रमित

बिहार में ओमिक्रॉन के 26 संक्रमित मिले हैं. विदेश से आये 32 मरीजों की जांच में 26 पॉजिटिव पाए गये.

बेगूसराय में मास्क चेकिंग

बेगूसराय. रजौरा-चांदपुरा पथ पर तरैया गांव के पास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मास्क व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एएसआइ मनोज प्रसाद ने किया. वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ियों के कागजात, प्रदूषण, हेलमेट, इंश्योरेंस, मास्क की जांच की. चेकिंग को लेकर चालकों में हड़कंप मचा रहा. मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को जुर्माना भी किया गया.

बिना टीका लिये मरीजों में कोरोना अधिक 

पटना एम्स में 50 प्रतिशत ऐसे मरीज भर्ती हैं जिन्होंने टीका नहीं लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी है.

पटना में कोविड टेस्ट की दिक्कत

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पसर रहा है. पटना में सबसे अधिक खतरा गहराया हुआ है. इस बीच सरकार ने कोविड टेस्ट की रफ्तार तेज कर दी है. लेकिन पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित सरकारी अस्पताल में लोगों को कोविड टेस्ट कराने में पसीने छूट रहे हैं. सुबह से लाइन में लगने के बाद भी लोगों को जांच कराने के लिए घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुर में संक्रमण की दर चार प्रतिशत

मुजफ्फरपुर में संक्रमण की दर चार प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है. तीसरे नंबर पर नालंदा (चार प्रतिशत के आसपास) है. चौथे नंबर पर बेगूसराय है, जहां संक्रमण की दर चार प्रतिशत से नीचे है. पांचवें नंबर पर गया है. यहां संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम है. सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी जैसे जिलों में भी संक्रमण दर काफी कम है.

पटना में संक्रमण दर अधिक 

संक्रमण दर के मामले में देखा जाये तो यह पटना जिले में सबसे तेज है. इसी जिले में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. वहीं शेखपुरा जिले में सबसे कम संक्रमण दर है. पटना जिले में संक्रमण की दर 18.71 फीसदी है, जबकि शेखपुर में यह एक प्रतिशत से भी कम है. संक्रमण की रफ्तार के मामले में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर है, हालांकि यहां पटना की तुलना में काफी कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

पटना में मास्क चेकिंग अभियान 

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पटना में संक्रमण की दर सबसे अधिक है. रोजाना हजार से अधिक मरीज अभी पाए जा रहे हैं. इस बीच पटना जिला प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. धावा दल पटना की सड़कों पर उतरकर मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. पुलिस सड़कों पर आने-जाने वाले आम लोगों और वाहन के चालकों व सवारियों पर नजर बनाए हुए है. जो मास्क नहीं पहने मिल रहे हैं उनको जुर्माना भरना पड़ रहा है.

पटना एयरपोर्ट पर 12 कोरोना संक्रमित

पटना एयरपोर्ट पर 12 कोरोना संक्रमित और मिले हैं. एक फ्लाइट के 8 कर्मचारी संक्रमित मिले जबकि 4 यात्री पॉजिटिव पाए गये हैं.

मुजफ्फरपुर में नौ दिनों में 604 संक्रमित, 464 को नहीं मिली दवा

मुजफ्फरपुर में नौ दिनों में मिले कोरोना के 604 मरीजों में से 464 को कोरोना की दवा नहीं मिली. 140 मरीज को ही स्वास्थ्य विभाग ने दवा उपलब्ध करायी. ये मरीज अबतक स्वस्थ हुए हैं या नहीं, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है. कंट्रोल रूम से 30 दिसंबर को मिले छह कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति जानने के लिए जब फोन किया गया, तो उनका फोन बंद बताया जा रहा है.

भोजपुर में मिले 51 पॉजिटिव, आकंड़ा पहुंचा 170

भोजपुर में शनिवार को 51 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस तरह जिले में आंकड़ा 170 पहुंच गया है. इसमें डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी तथा कई पदाधिकारी शामिल है. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है.

बेगूसराय में कोरोना की रफ्तार तेज, मिले 237 नये मरीज

बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण के 237 नये मामले सामने आये हैं. संक्रमित व्यक्तियों में बखरी के 26, बरौनी के छह, बेगूसराय सदर के 70, भगवानपुर के एक, छौड़ाही के पांच, गढ़पुरा के चार, खोदावंदपुर के तीन, मंसूरचक के 41, मटिहानी के छह, साहेबपुरकमाल के 35 तथा तेघड़ा के 38 व्यक्ति शामिल हैं.

शेखपुरा रेलवे स्टेशन बना हॉटस्पॉट

शेखपुरा में कोरोना की तिसरी लहर में बहुत तेजी से लोग संक्रमित हो रहे है. जिले में 15 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमें से अधिकांश पहले के पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क हैं. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान रेलवे स्टेशन हॉटस्पॉट बन गया है.

कोरोना वैक्सीन के 12 डोज लेने वाले बजुर्ग पर दर्ज हुआ केस

कोरोना वैक्सीन के 12 डोज लेने वाले मधेपुरा के बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल पर स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा कर दिया है. मधेपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

कर्मी संक्रमित, पर चल रही है कोरोना जांच

पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में दो दिनों के अंदर 14 साइंटिस्ट सह वैज्ञानिक व 10 कर्मी संक्रमित हो गये है. हालांकि संस्थान में जांच के लिए आने वाले आरटीपीसीआर के सैंपल की जांच करायी जा रही है. संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि संस्थान में संक्रमित डॉक्टर व कर्मी होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे है. संस्थान में जांच के लिए प्रतिदिन लगभग 3 हजार सैंपल जांच के लिए आ रहे है.

होम आइसोलेशन से ही ठीक हो जा रहे कोरोना संक्रमित मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा सहित अन्य आवश्यक तैयारी की गयी है, लेकिन लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं. अभी हॉस्पिटल व ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा नहीं है. फिलहाल पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में कोरोना के सात व्यक्ति और होटल पाटलिपुत्र अशोका के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में एक व्यक्ति भर्ती है.

पटना में अब रोज होगी 10 हजार लोगों की कोरोना जांच

पटना में अब कोरोना जांच की संख्या बढायी जायेगी. अभी प्रतिदिन आठ हजार लोगों की जांच करायी जा रही है. अब यह संख्या 10 हजार कर दी जायेगी. वैक्सीनेशन को भी तेज किया जायेगा. शनिवार को पटना जिले के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना जांच में तेजी लाने और सेंटर पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई जगहों का निरीक्षण कर जायजा लिया.

आज भी डाकिया पहुंचायेगे मरीजों को मेडिकल किट

साप्ताहिक अवकाश के बावजूद भी प्रदेश के पोस्ट मैन कोरोना पीड़ितो के घर मेडि‍कल कि‍ट पहुंचायेगे. यह सेवा सरकार की मांग पर की जा रही है. ताकि‍ पीड़ि‍तो को दवाओं के अभाव में कि‍सी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़. यह जानकारी बि‍हार सर्कल (डाक विभाग) के पोस्ट मास्टर जनरल (पूर्वी पकषेत्र) अदनान अहमद ने प्रभात खबर को विशेष बातचीत में दी.

कतर से आये यात्री सहित आठ लोग संक्रमित

पटना हवाइ अड्डे पर कतर से आये एक यात्री सहित आठ काेराेना पाॅजिटिव मिले. इसमे विमान कंपनी के कर्मी भी है. कतर से पटना आने वाले यात्री दरभंगा के रहने वाले है. वे बेगलुरु से आये है. जीनोम सिक्वेस जांच के लिए सैपल आइजीआइएमएस भेजा गया है.

छह स्वास्थ्यकर्मी समेत 122 लोग मिले पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 236 लोगों के सैपलों की जांच की गयी, जिसमे 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसमे अस्पताल के 17 डॉक्टर व 6 स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य मरीज संक्रमित पाये गये है. प्रचार्य हीरा लाल महतो ने बताया कि संकमित सभी डॉक्टर व स्वस्थ्य कर्मी होम आइसोलेशन में है. प्रचार्य के अनुसार सीतामढ़ी से आये 885 सैंपल की जांच में 12 संक्रमित मिले है. जबकि वैशाली से आये 802 सैंपल की जांच में भी 4 संकमित मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें