पटना. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी को पूरे राज्य में सिर्फ 281 नये संकमित मिले थे, नौ जनवरी को 5022 नये केस मिले. 21 मई, 2021 (5154) के बाद यह राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नये मामलों की संख्या है. सबसे अधिक पटना में 2018 नये संक्रमित पाये गये. दूसरे नंबर पर गया है, जहां 258 नये मरीज मिले है. इसी तरह मुजफ्फरपुर में 209, समस्तीपुर में 200, बेगूसराय में 125, दरभंगा में 114 और जहानाबाद में 133 नये केस मिले है. राज्य के 10 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये है.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो गया है. रविवार को सबसे अधिक महाराष्ट में 41,434 केस मिले. दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 20181 नये केस मिले. राज्य में रिकवरी रेट घट कर 96.11 हो गया है.
इन जिलों में 100 से ज्यादा मिले नये केस
पटना 2018, गया 258, मुजफ्फरपुर 209, समस्तीपुर 200, बेगूसराय 125, दरभंगा 114, जहानाबाद 133, वैशाली 102, सारण 121, नालंदा 123,
पटना. राज्य में सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) और फरटलाइन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) के साथ-साथ 60 वर्षीय उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग को एहतियाती टीका दिया जायेगा. इसमे वही लाभार्थी शामिल होंगे, जिनके कोरोना टीके का दूसरा डोज लेने के बाद नौ महीने यानी 39 सप्ताह का समय पूरा हो गया हो.
Also Read: बिहार में पहली बार ओमिक्रॉन के एक साथ मिले 27 संक्रमित मरीज, PMCH के डॉक्टर की हुई कोरोना से मौत
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी टीकाकरण केद्रों पर आवश्क तैयारियां पूरी कर ली है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी. इसके लिए नये रजिस्ट्रेशन की आवश्कता नहीं है. जब एहतियाती डोज देय हो, तो को-विन सिस्टम एसएमएस भेजकर इसकी याद दिलायेगा.