पटना/गोपालगंज : कोविड के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में प्रभावी किये गये लॉकडाउन में किन्नरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है. उनके सामने भूख अब बड़ी दिक्कत है. देखा जा रहा है कि किन्नरों ने हालिया सर्वे में खाद्यान्न के लिए अच्छी खासी संख्या में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिये हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार में 2011 की जनगणना के अनुसार इनकी संख्या 9987 है. यह संख्या उत्तरप्रदेश के बाद सर्वाधिक है. अनौपचारिक आकलन के मुताबिक अब इनकी संख्या 12 हजार से ऊपर है. फिलहाल इनको खाद्यान्न देने के लिए विभाग ने पहल की है. उसके नये लाभुकों की सूची में किन्नर भी शामिल किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि किन्नर आम तौर पर जनवितरण की दुकानों पर कम आश्रित रहे हैं. ऐसे में उनका राशन कार्ड पर मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न की मांग करना बड़ी बात है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखा है कि वे जन वितरण प्रणाली की दुकानों के भंडार का भौतिक सत्यापन करा लें, ताकि उसी के अनुरूप केंद्र से आवंटन की मांग की जा सके. मालूम हो कि जिला पदाधिकारियों की सूची के आधार पर ही खाद्यान्न की मांग की जायेगी.
गोपालगंज में फुलवरिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मजिरवां कला गांव स्थित एक खेत में रविवार को एक किन्नर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मृत किन्नर बंगाल के मिदनापुर जिले के बालूघाट थाने के निवासी साहेब राममाल पहाड़ी का पुत्र पायल बताया जाता है. वह थाना क्षेत्र के कोयलादेवा में सोनाली आर्केस्ट्रा ग्रुप का डांसर था.
बताया जाता है कि कोयलादेवा से वह शुक्रवार को मजिरवां कला स्थित सोनिया आर्केस्ट्रा ग्रुप के अपने दोस्तों से मिलने आया था. इसी दौरान रविवार को खेत में जाकर खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलने पर फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अवध किशोर राय व श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक इयरफोन व चार जिंदा कारतूस मिले हैं.
आर्केस्ट्रा संचालक व कलाकारों से पूछताछपुलिस ने घटना को लेकरा मजिरवां कला के सोनिया आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक व कलाकारों से गहन पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, इससे पहले घटनास्थल पर मृतक किन्नर का शव देखने के लिए आसपास के गांव के काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जहां पुलिस के साथ-साथ राजद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घर को जाने के लिए अपील की.
Also Read: Side Effects of Lockdown Bihar News : कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी, लॉकडाउन की वजह रुक गयी थी आमदनी
घटनास्थल से बरामद मोबाइल का डिटेल्स खंगाला जा रहा है. मौत के कारणों का खुलासा शीघ्र कर लिया जायेगा. आर्केस्ट्रा संचालक व कलाकारों से पूछताछ की जा रही है. (मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, फुलवरिया)