10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कैश बटोरने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे भ्रष्ट अफसर, निगरानी की छापेमारी में इस साल 16 करोड़ जब्त

बिहार के भ्रष्ट अफसर-कर्मचारी इन दिनों नकदी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इस बात का पता भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार के चल रहे अभियान के दौरान पकड़े गये अफसरों के मिली संपत्ति से चला है. छापेमारी के दौरान इस वर्ष भ्रष्ट अफसरों के पास से पिछले वर्षों के तुलना में लगभग चार गुना अधिक कैश मिला है.

अनिकेत त्रिवेदी , पटना: राज्य के भ्रष्ट अफसर-कर्मचारी इन दिनों नकदी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इस बात का पता भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार के चल रहे अभियान के दौरान पकड़े गये अफसरों के मिली संपत्ति से चला है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के दौरान इस वर्ष भ्रष्ट अफसरों के पास से पिछले वर्षों के तुलना में लगभग चार गुना अधिक कैश मिला है.

इस वर्ष अगस्त तक छह अफसरों-कर्मियों के यहां छापेमारी

निगरानी ने इस वर्ष अगस्त तक छह अफसरों-कर्मियों के यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की है. इनमें एक शिक्षक और एक राजस्व कर्मचारी हैं, जबकि शेष अफसर हैं. इनके यहां से निगरानी ने छापेमारी के दौरान करीब 15 करोड़ 87 लाख एक हजार 33 कैश बरामद किया है, जबकि पिछले वर्ष भी छह अफसर-कर्मचारियों के यहां छापेमारी में चार करोड़ 42 लाख 76 हजार कैश बरामद किया गया था.

पति-पत्नी के पास मिले डेढ़ करोड़ रुपये नकद

निगरानी की छापेमारी में इस वर्ष 19 फरवरी को सिवान जिला परिषद के तत्कालीन जिला अभियंता धनंजयमणि तिवारी व उनकी पत्नी संजुला तिवारी के यहां सिवान के मालवीय नगर आवास पर छापेमारी में एक करोड़ 55 लाख 55 हजार के करीब कैश बरामद किया गया था.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: मंगलवार से बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, लेकिन इन विभागों पर पाबंदी नहीं…
पांच जगहों से मिले 1 करोड़ से अधिक कैश

निगरानी ने इस वर्ष जिन छह लोगों के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है, इनमें मात्र सीतामढ़ी के मोहनी मध्य विद्यालय के शिक्षक मो युसुफ सिद्दकी के यहां 44 लाख 83 हजार का कैश मिला था, जबकि अन्य सभी अफसरों के पास से एक करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया. वहीं इस वर्ष सबसे अधिक कैश 27 मार्च को हाजीपुर के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार मनीष और वैशाली के सराय निवासी मनीष कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी के यहां नौ करोड़ 70 लाख 32 हजार के करीब कैश बरामद किया गया था.

पटना में ही तीन जगहों पर मिले नकद साढ़े चार करोड़ रुपये

निगरानी ने इस वर्ष जिन छह अफसरों के यहां छापेमारी की थी. इसमें से तीन अफसरों के पटना आवास पर ही छापेमारी हुई थी. निगरानी ने इस वर्ष कृषि विभाग के निदेशक स्तर के अधिकारी गणेश कुमार उर्फ गणेश राम के यहां छापेमारी की शुरुआत की थी. इनके यहां एक करोड़ 45 लाख 91 हजार के करीब कैश मिला था.

मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीटीओ के पटना आवास पर छापेमारी

22 जून को मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीटीओ रजनीश लाल के पटना आवास पर छापेमारी हुई थी. इनके यहां से भी एक करोड़ 24 लाख 52 हजार के करीब कैश मिला था. वहीं इस माह 11 अगस्त को निगरानी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के यहां छापेमारी थी. इनके पास से एक करोड़ 47 लाख 86 हजार के करीब नकदी मिली थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें