28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना विश्वविद्यालय में कल से होगी काउंसेलिंग, छात्रों को ये डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी

Bihar News: काउंसेलिंग के बाद उक्त छात्र का नामांकन कॉलेज के द्वारा भी ऑनलाइन कंफर्म कर दिया जायेगा. काउंसेलिंग को लेकर सभी दिशा निर्देश नामांकन नोडल पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है.

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक की नामांकन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को विवि द्वारा देर रात मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावना है. खबर लिखे जाने तक मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया था. बुधवार सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसेलिंग की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू कर दी जायेगी. छात्र अपने लॉगइन पासवर्ड के जरिये अपने आवंटित विषय (सीट) को देख सकते हैं और काउंसेलिंग करा कर उसे कंफर्म कर सकते हैं. कोई छात्र अगर काउंसेलिंग के लिए निर्धारित तिथि और समय पर काउंसेलिंग के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उसका नामांकन के लिए दावा पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा.

ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व उसकी फोटो कॉपी के साथ पहुंचें

काउंसेलिंग के बाद उक्त छात्र का नामांकन कॉलेज के द्वारा भी ऑनलाइन कंफर्म कर दिया जायेगा. काउंसेलिंग को लेकर सभी दिशा निर्देश नामांकन नोडल पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है. छात्र ऑनलाइन मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखेंगे और संबंधित ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ पटना विश्वविद्यालय के उक्त कॉलेज में पहुंचेंगे, जहां के लिए उनका नामांकन उनके मेरिट व आरक्षण के अनुसार कंफर्म हुआ है. छात्र वहां उपस्थिति रजिस्टर में अपना उपस्थिति जरूर दर्ज कर लें.

ये डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी

  • डाउनलोडेड एप्लीकेशन फॉर्म

  • का प्रिंट

  • डाउनलोडेड एलॉटमेंट लेटर

  • एडमिशन फीस की ऑनलाइन

  • पेमेंट की रशीद

  • मैट्रिक अंक पत्र व सर्टिफिकेट

  • इंटर अंकपत्र

  • एसएलसी-सीएलसी (ऑरिजनल)

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (आरक्षण के

  • लिए आवेदन हो तो)

  • एफिडेविट फॉर गैप इयर (अगर

  • लागू हो)

  • आधार कार्ड की कॉपी

  • हाल का खिंचा हुआ चार पासपोर्ट

  • साइज फोटो

Also Read: Patna News: बाढ़ के बाद बंद हो गया स्कूल, पांच वर्षों से बच्चों की पढ़ाई ठप, डीपीओ को जानकारी ही नहीं
निर्धारित समय पर भाग लें

छात्रों को मेरिट लिस्ट के अनुसार हर हाल में निर्धारित समय के भीतर काउंसेलिंग के लिए संबंधित डाॅक्यूमेंट्स के साथ मौजूद होना होगा. अन्यथा उनके नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा. -प्रो राजकिशोर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी

पटना वीमेंस में कल से शुरू होगा नामांकन

सीआइसीएसइ की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद पटना वीमेंस कॉलेज ने एडमिशन का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. बीएससी में कैटेगरी वाइज चयनित छात्राओं के रोल नंबर जारी किये गये हैं और एडमिशन लेने की तिथि 27 जुलाई है. बीकॉम के लिए चयनित छात्राएं 28 जुलाई और बीए के लिए 30 और एक अगस्त की तारीख तय की गयी है.

बीबीए में 101, बीसीए में 91, बीएमसी में 66, एएमएम में पांच, सीइएमएस में छह और एमबायो में 35 छात्राओं का चयन किया गया. छात्राएं 29 जुलाई को अपना एडमिशन लेंगी. एडमिशन सुबह नौ बजे शुरू होगा. विभिन्न डॉक्यूमेंट्स का ओरिजनल और जिरॉक्स कॉपी लानी होगी. अपने कैटेगरी का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. कॉलेज से ही हॉस्टल फॉर्म मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें