26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar : कोरोना संक्रमित मरीज की किडनी खराब, PMCH अस्पताल के कोविड वार्ड में आज पहली बार की जाएगी डायलिसिस…

COVID-19 Bihar पटना: पीएमसीएच के कोविड वार्ड में अब मरीजों की डायलिसिस भी हो सकती है. इसको लेकर सारी तैयारियां पिछले दिनों ही कर ली गयी थीं. अब पहली बार मंगलवार को यहां भर्ती एक किडनी मरीज की डायलिसिस की जायेगी.

COVID-19 Bihar पटना: पीएमसीएच के कोविड वार्ड में अब मरीजों की डायलिसिस भी हो सकती है. इसको लेकर सारी तैयारियां पिछले दिनों ही कर ली गयी थीं. अब पहली बार मंगलवार को यहां भर्ती एक किडनी मरीज की डायलिसिस की जायेगी.

मंगलवार को 11 बजे की जायेगी डायलिसिस

कोविड वार्ड में किडनी फेल्योर के दो मरीज भर्ती हैं. इनकी सारी जांच करने के बाद डाॅक्टरों ने पाया कि इनमें से एक मरीज को डायलिसिस की जरूरत नहीं है. उसे दवा से ही ठीक किया जा सकता है. वहीं दूसरे मरीज को डायलिसिस की जरूरत है. इस मरीज की कई तरह की जांच सोमवार को कराने के बाद डाॅक्टरों ने फैसला लिया कि मंगलवार को 11 बजे इसकी डायलिसिस की जायेगी.

Also Read: Unlock 3.0 Bihar : बिहार में lockdown के नियम में बदलाव, फल-सब्जी दुकानों के लिए नए निर्देश जारी…
डायलिसिस का पूरा सेटअप ही अलग से बनाया गया

कोविड वार्ड में आने वाले वैसे मरीज, जो पहले से किडनी फेल्योर के शिकार हैं और हाल के दिनों में कोरोना से भी संक्रमित हो चुके हैं, उनकी डायलिसिस करने की जरूरत पड़ सकती है. पीएमसीएच कोविड वार्ड में अब तक यह सुविधा नहीं थी. मरीजों में इसकी जरूरत को देखते हुए अब इसे यहां शुरू किया गया है. इसको लेकर यहां डायलिसिस का पूरा सेटअप अलग से लगाया गया है.

कोविड से मौत में आयेगी गिरावट

दुनिया भर में कोविड 19 पर हुई स्टडी बताती हैं कि इससे मरने वालों में एक बड़ी संख्या किडनी के मरीजों की होती है. पटना में कोविड 19 से मरने वाले पहले केस में भी किडनी फेल्योर मरीज को कोरोना संक्रमण हुआ था. कोराना संक्रमित किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है. ऐसे में पीएमसीएच में यह शुरू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कोविड से होने वाली मौतों में इससे कमी आयेगी.

जान बचाने में मिलेगी मदद

पीएमसीएच के कोविड वार्ड में डायलिसिस की सुविधा हमने उपलब्ध करवा दी है. यहां फिलहाल किडनी फेल्योर के दो मरीज भर्ती हैं. इनमें से एक मरीज की डायलिसिस मंगलवार को की जायेगी. इसके शुरू होने से मरीजों की जान बचाने में बड़ी मदद मिलेगी.

डाॅ यशवंत सिंह, विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलाॅजी विभाग, पीएमसीएच

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें