20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 BIHAR: बिहार में मिले कोरोना के 1,457 नए मामले, जानें हर जिले में संक्रमण की वर्तमान स्थिति…

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,457 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13,336 है.वहीं कुल 886 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,457 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13,336 है.वहीं कुल 886 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

एम्स में कोरोना से सात लोगों की मौत

पटना एम्स में शनिवार को सात मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शेखपुरा जिला निवासी 48 वर्षीय दीपक कुमार वर्णवाल, रोहतास के डीहरी निवासी 76 वर्षीय भावादेव भट्टाचार्य, गोपाल गंज के कुचायकोट निवासी 56 वर्षीय सुरेश राय, अनीसाबाद निवासी 78 साल की गोदावरी देवी, आदर्श कॉलोनी खगौल निवासी 68 साल के कृष्णवल्लभ प्रसाद, नालंदा सोहसराय निवासी 62 वर्षीय रोहिणी देवी व सीवान के दरौंदा निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार की मौत हो गयी है. वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.

पीएमसीएच में कोरोना से 47 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना से राज्य में लगातार मौतें हो रही है. इन मौतों में खास बात अब यह भी रह रही है कि हर उम्र के लोग कोरोना से मर रहे हैं. पीएमसीएच में शनिवार को 47 वर्षीय एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज को कोरोना संक्रमण के बाद तबीयत बिगड़ने पर पिछले दिनों पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. यहां उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों की सारी कोशिशें बेकार हो गयी और मरीज की मौत को रोका नहीं जा सका. माना जा रहा है कि कोरोना से अब कम उम्र के लोग भी अच्छी संख्या में मर रहे हैं. वहीं, पीएमसीएच में शनिवार को आरटीपीसीआर से 452 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से मात्र दो पॉजिटिव पाये गये. यहां रैपिड एंटीजन किट से 192 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 14 पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना, रोहतास, गया, दरभंगा, नालंदा आदि के मरीज हैं. इसके काेविड वार्ड में शनिवार देर शाम तक 47 मरीज भर्ती थे.

कोरोना का जिलेवार आंकड़ा

जिला कुल पॉजिटिव केस डिस्चार्ज नया

पटना 26995 24721 255

मुजफ्फरपुर 8031 7231 64

भागलपुर 7213 6798 31

बेगूसराय 6200 5972 34

पूर्वी चंपारण 6388 5903 27

मधुबनी 6012 5479 25

कटिहार 5566 5276 41

गया 5534 5175 55

नालंदा 5846 5318 43

पूर्णिया 6007 5371 83

सारण 5346 5018 10

रोहतास 5422 5016 31

अररिया 5063 4521 61

पश्चिम चंपारण 4689 4336 23

सहरसा 4772 4354 83

भोजपुर 4104 3938 14

समस्तीपुर 4084 3824 23

वैशाली 4111 3865 01

गोपालगंज 4031 3646 61

सीवान 3569 3312 22

औरंगाबाद 3573 3387 18

बक्सर 3399 3243 20

सीतामढ़ी 3284 3173 14

सुपौल 4001 3408 76

दरभंगा 3096 2792 19

जहानाबाद 2874 2685 24

मुंगेर 2908 2608 18

मधेपुरा 3115 2735 29

किशनगंज 2968 2696 25

खगड़िया 2636 2558 26

नवादा 2663 2371 11

लखीसराय 2611 2360 24

शेखपुरा 2255 2030 20

बांका 2382 2050 36

जमुई 2184 1943 24

अरवल 1786 1589 25

कैमूर 1602 1475 19

शिवहर 1035 955 04

…….

कुल 177355 163132 1457

कुल मौत : 886

एक्टिव केस : 13336

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें