22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एम्स: कोविड वार्ड में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक, वायरल फीवर वाले बच्चों के लिए अब कोरोना टेस्ट अनिवार्य

पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती सारण जिले के मिर्जापुर गांव की रहने वाली चार साल की सिया कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. शनिवार को बच्ची को कोविड वार्ड के वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया.

पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती सारण जिले के मिर्जापुर गांव की रहने वाली चार साल की सिया कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. शनिवार को बच्ची को कोविड वार्ड के वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया.

डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं, दूसरी ओर बिहटा के दिलवारा के रहने वाले सात वर्षीय शिवांशु कुमार के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. वह अच्छे से खाना-पीना खाने के साथ ही बातचीत कर रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक कोविड रिपोर्ट निगेटिव आते ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

शनिवार को एम्स में एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं आया. एम्स के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सिया कुमारी और शिवांशु कुमार के माता-पिता के लिए अच्छी खबर है. दोनों ही परिजनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव है. डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अब एम्स के ओपीडी में आने वाले वायरल फीवर से ग्रस्त सभी बच्चों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

Also Read: कोरोना काल में बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाई का तरीका बदला, जानिये कैसे चली डिजिटल क्लासेस…

डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अब स्कूल भी धीरे-धीरे खुल रहे हैं, ऐसे में परिजनों को चाहिए कि अगर उनका बच्चा वायरल बुखार से पीड़ित है, तो तुरंत कोविड जांच कराएं, ताकि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चे का इलाज किया जा सके.

बता दें कि तबीयत खराब होने के बाद छपरा के एक निजी अस्पताल से शिया कुमारी को पटना एम्स रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव आने के बाद बच्ची को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं बिहटा के शिवांशु कुमार को 31 अगस्त को कोविड पॉजिटिव आने के बाद भर्ती किया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें