पटना. बदमाशों ने एनआइटी पटना की एक छात्रा का तीन बार फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसमें अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी. साथ ही उस फोटो के साथ छात्रा का मोबाइल नंबर भी डाल दिया. इसके कारण छात्रा को कई लोगों का कॉल आने लगा. साथ ही बदमाशों ने छात्रा के चेहरे को लेकर बनायी गयी फर्जी तस्वीर भी उसके कई दोस्तों व परिजनों को भेज दी. उन लोगों से ही जब छात्रा को इस बात की जानकारी मिली, तो उसके होश उड़ गये और वो काफी परेशान हो गयी. इसके बाद इस मामले को लेकर उसने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पहला फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट 22 मार्च को बनाया
बदमाशों ने छात्रा के चेहरे को लगाकर अश्लील तस्वीर बनायी और उसे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर पहली बार 22 मार्च को पोस्ट कर दिया. बदमाश इतने पर ही नहीं रुकें उन लोगों ने इसके बाद फिर से दो और फर्जी अकाउंट बनाये और उसमें तस्वीर डालते हुए उस छात्रा का मोबाइल नंबर तक डाल दिया.
आने लगे कई लोगों के कॉल
फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील तस्वीर के साथ फोन नंबर डाले जाने के बाद छात्रा को कई स्पैम कॉल आने लगे और लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे. इस पर छात्रा ने कॉल करने वालों से यह पूछा कि उन्हें उनका नंबर कैसे मिला, तो लोगों ने इंस्टाग्राम से मिलने की जानकारी दी.
Also Read: पटना के ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार हुआ सीआरपीएफ जवान, जेब से उड़ा लिए 50 हजार रुपये