25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बड़ी स्क्रीन पर लें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मजा, इन 17 जगहों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट

पटना में गांधी मैदान और 16 अन्य लोकेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जहां आईसीसी वर्ल्ड कप के मैचों का प्रसारण शुरू हो चुका है. इस स्क्रीन पर वर्ल्ड कप के पहले मैच को भी दिखाया गया था.

भारत में क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और शायद ही वो कोई भी मैच मिस करना चाहते हैं. इसी वजह से पटना नगर निगम की पहल पर शहर में ICC World Cup 2023 के मैचों की लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. शहर के विभिन्न जगहों पर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड (वीएमडी) लगाया गया है, जिस पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इसके अलावा ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी वर्ल्ड कप के मैच को मेगा स्क्रीन पर प्रसारित किया जा रहा है.

17 लोकेशन पर लगाई गई है बड़ी स्क्रीन

पटना में गांधी मैदान और 16 अन्य लोकेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जहां आईसीसी वर्ल्ड कप के मैचों का प्रसारण शुरू हो चुका है. इस स्क्रीन पर वर्ल्ड कप के पहले मैच को भी दिखाया गया था. जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. इसके अलावा अन्य सभी मैच को भी इस स्क्रीन पर प्रसारित किया लगा. वहीं रविवार को जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच का प्रसारण इस स्क्रीन पर किया गया तो मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ लग गई, इस वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी.

शहर के इन जगहों पर लगे वीएमडी में देख सकते हैं वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण

पटना में 16 स्थान पर पहली बार वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड पर क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है. जिन स्थानों पर यह मैच दिखाया जा रहा है. उनमें जेपी गोलंबर, रूपसपुर पुल के समीप, कारगिल चौक, जू गेट नंबर-1, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप, पटेल गोलंबर, एम्स पटना, इनकम टैक्स चौराहा, अटल पथ गोलंबर, दीघा गोलंबर, दानपुर रेलवे स्टेशन, गुरु गोविंद सिंह पथ, बोरिंग रोड चौराहा, नया सचिवालय, लोहिया चक्र पथ, कंकड़बाग मेन रोड शामिल है.

नहीं देना होगा कोई चार्ज

पटना में वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के लाइव प्रसारण से पहले चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया था. लेकिन क्रिकेट का प्रसारण पहली बार हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का मजा उठाना चाहते हैं तो इन जगहों पर पहुंच जाइए. यहां मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.

पटना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से किया जा रहा नियंत्रित

वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कमांड एंड कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जा रहा है. इस बोर्ड का इस्तेमाल आम तौर पर जनहित से जुड़ी सूचना, सरकारी योजनाओं और सामाजिक संदेशों के प्रचार -प्रसार के लिए किया जाता है. लोगों के बीच विषय को लेकर जारूकता फैलने में यह बोर्ड काफी कारगर साबित होता है.

Also Read: India vs Australia: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

क्या बोले क्रिकेट प्रशंसक

  • वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड पर मैच देख रहे एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि यह काफी सराहनीय है. क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है. ऐसे में बड़ी स्क्रीन पर मैचों का सीधा प्रसारण लोगों के लिए रोमांचकारी है.

  • गांधी मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठा रहे एक क्रिकेट प्रेमी ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच के दौरान बताया कि वो पहली बार बड़ी स्क्रीन पर र्ल्डकप का लाइव प्रसारण देख रहा है. इंडिया के अन्य मैच देखने भी वह यहीं आयेगा. पटना शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जागरूकता और सूचना के प्रचार प्रसार के लिए वीएमडी को लगाया गया है.

  • इसके अलावा गंदधी मैदान व अन्य डिस्प्ले बोर्ड मैच देख रहे लोगों ने भी कहा कि इतनी बड़ी स्क्रीन पर मैच देख कर मजा आ रहा है. यह काफी मजेदार है स्क्रीन बड़ी होने के साथ-साथ इतने सारे प्रशंसकों के साथ मैच देखना बड़ा ही रोमांचकारी है.

Also Read: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें