पटना. दीदारगंज थाने के फतेहपुर गांव के आम के बागीचे में मंगलवार को गला रेत कर की गयी सूरज कुमार की हत्या का खुलासा पटना पुलिस ने बुधवार को कर दिया. सूरज की हत्या उसके ही भांजे आकाश कुमार व उसके दोस्त अजीत कुमार ने की थी. हत्या की योजना में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सूरज की पत्नी काजल देवी भी शामिल थी. पुलिस ने आकाश, अजीत व काजल देवी को गिरफ्तार करने के साथ ही उस चाकू को भी बरामद कर लिया है, जिससे सूरज का गला रेता गया था. आकाश मूल रूप से दीदारगंज के खानपुर गांव का रहने वाला था, जबकि अजीत कुमार अगमकुआं थाने के नया गांव चेरिटा का है.
सूरज कुमार गौरीचक थाने के लक्ष्मीपुर गांव में अपनी ससुराल में ही पत्नी काजल देवी के साथ रहता था. जबकि वह मूल रूप से फतुहा के मिर्जापुर नोहटा इलाके के रहने वाला था. भांजा आकाश बराबर लक्ष्मीपुर आता था और इसी दौरान मामी काजल से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्रेम में इतने पागल हुए कि शादी करने का निर्णय ले लिया. इस बात की जानकारी आकाश के मामा सूरज कुमार को हुई तो उसने विरोध किया. आकाश ने मामी काजल देवी के साथ मिल कर मामा सूरज की हत्या की प्लानिंग कर ली. प्लानिंग के तहत सूरज की हत्या के लिए चाकू बनवाया और अपने दोस्त अजीत को इस प्लान में शामिल किया.
भांजा आकाश कुमार सात फरवरी की शाम गौरीचक इलाके में पहुंचा और मामा सूरज को शराब पीने के लिए फतेहपुर के आम के बागीचे में बुलाया. उन लोगों के साथ बैठ कर शराब पी. इसके बाद आकाश और अजीत ने सूरज को पीछे पकड़ लिया फिर गला रेत कर हत्या कर दी वे शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. सूरज का शव अगले दिन आठ जनवरी की सुबह लोगों को मिला और फिर पुलिस ने शव को बरामद किया. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: Bihar News: कोचिंग पार्टनर ने साथियों से मिल कर किया था शिक्षक को अगवा, पार्टनर समेत चार गिरफ्तार