19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दबंगों ने बुजुर्ग महिला को पटक-पटककर मारा, हाथ-पैर तोड़कर हो गये फरार, जांच में जुटी पुलिस

पटना में दबंगों की बात नहीं मानने पर सरेराह बुजुर्ग महिला को पटक-पटक कर मारा पीटा गया है. मारपीट कर महिला का हाथ पैर तोड़ दिया गया है. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पटना के कंकड़बाग इलाके के एक निजी हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के संपतचक इलाके में दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. गलती सिर्फ इतना ही था कि बुजुर्ग महिला ने दबंगों की बात नहीं मानी. जब दबंगों ने अपनी बात मनवा पाने में असफल हुए तो महिला को पटक-पटक कर इतना मारा-पीटा और दोनों हाथ पैर तोड़ डाले. इतना ही नहीं बुरी तरह जख्मी महिला को सड़क पर तड़पता छोड़ कर फरार हो गए. सरेराह दबंगों ने एक महिला को बुरी तरह पिटाई कर सड़क पर छोड़ दिया, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे. काफी देर बाद इधर से गुजर रहे राहगीरों ने बुरी तरह जख्मी महिला को सड़क से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी.

जमीन नहीं लिखने पर बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से पीटा गया

फिलहाल पटना के कंकड़बाग इलाके के एक निजी हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है. अस्पताल के लोगों के द्वारा कंकड़बाग थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद कंकड़बाग थाना पुलिस ने महिला के फर्द बयान दर्ज कर लिया है. बता दें की मारपीट की घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मारपीट से बुरी तरह घायल महिला का नाम रीता देवी (61 वर्ष) बताया जा रहा है. घायल महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम में वर्ष 2016 में अपने दोनों बेटी कुमारी ज्योत्सना तथा सुप्रीया कुमार के नाम से 3300 वर्गफीट जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर तथाकथित भू-माफिया अनिल कुमार की नजर पड़ गई, जो इसे जबरदस्ती मनमाने तरीके से लिखवाना चाहता है.

Also Read: औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
मामले की पुलिस कर रही जांच

भू-माफिया अनिल का कहना है कि 49 लाख पचास हजार रुपये, दो नहीं तो पांच लाख रुपये में अपनी जमीन बेच दो. रुपये देने और जमीन लिखने से मना करने पर अनिल कुमार ने एक अन्य व्यक्ति देवेन्द्र सिंह के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटा गया. दबंगों द्वारा एक वृद्ध महिला को इस कदर पीटा गया कि उसके दोनों हाथ टूट गया है. मारपीट की यह घटना 27 जनवरी की दोपहर की बताई जा रही है, जब महिला अपनी जमीन पर की गई बाउंड्री को देखकर लौट रही थी. उस समय अनिल कुमार और देवेन्द्र सिंह महिला के पास पहुंचे और बोले की रुपये दोगी या नहीं. महिला ने बताया कि उसक पास रुपए नहीं है और ना ही वह अपना जमीन बेचेगी. रुपये नहीं होने की बात सुनते ही मारपीट करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें