23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शादी से लौटने के दौरान बच्ची हो गयी थी लापता, पानी भरे गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को जेल भी भेजा है. बाइपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्ची गड्ढे में गिरी है या हत्या कर फेंकी गयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

पटना. बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा निवासी कल्लू कुमार यादव की साढ़े तीन वर्ष की बेटी ज्ञानसी का शव बुधवार शाम मुहल्ले के धवलपुरा मठपर पानी भरे गड्ढे में मिला. परिजनों ने आशंका जतायी है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है. लाश मिलने की सूचना पाते ही परिवार व दर्जनों की संख्या में मुहल्ले के लोग घटनास्थल पर जुट गये. सूचना दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची बाइपास थाना की पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को जेल भी भेजा है. बाइपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्ची गड्ढे में गिरी है या हत्या कर फेंकी गयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

दादी के साथ गयी थी कबीर मठ पड़ोसी के घर

प्राइवेट कार्य करने वाले पिता कल्लू प्रसाद व चाचा चंदन कुमार ने बताया कि दस फरवरी की शाम दादी अनीता देवी व देवंती देवी के साथ पड़ोसी के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल होने कबीर मठ गयी थी. वहां से लौटने के दौरान रास्ते से लापता हो गयी थी. खोजबीन के बाद अगले दिन 11 फरवरी को परिजनों ने बाइपास थाने में मामला दर्ज कराया था.

पुलिस टीम मामले में जांच पड़ताल के दौरान आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से भी खोजबीन की गयी है. पुलिस ने शव मिलने के बाद दोबारा फिर डॉग स्क्वायड की मदद ली. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक जगह सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को हाथ पकड़े एक व्यक्ति दिखा, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं था.

Also Read: बेऊर जेल में रची गयी थी मुखिया नीरज व वार्ड सदस्य संजय की हत्या की साजिश, आठ लाख दी गयी थी सुपारी
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, चल रही जांच

चाचा चंदन कुमार बताते है कि बेटी की लाश मिलने के बाद मां खुशबू देवी व पिता कल्लू कुमार यादव का रो-रो कर हाल बेहाल है. दादी व परिवार के हर एक सदस्य के साथ मुहल्ले भी गम में डूब गया है. चाचा ने बताया कि मृतक बच्ची मां बाप की एकलौती संतान थी. परिवार वालों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर गड्ढे में उसका शव कैसे मिला. चाचा ने बताया कि लापता बच्ची ज्ञानसी की तस्वीर व जानकारी के साथ पोस्टर छपवा कर बांटा गया था. ताकि बच्ची का पता चल सके.

पोस्टर में बच्ची को खोज पहुंचाने वाले को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी. लेकिन बच्ची की लाश मिली. परिजनों को पुलिस पर ही आस है. वह इसकी गुत्थी सुलझायेगी. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में तफ्तीश चल रही है. जल्द की इसका खुलासा हो जायेगा. पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से जताये गये आशंका के आधार पर संदिग्ध आकाश को पुलिस जेल भेज चुकी है. बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें