मसौढ़ी. धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ स्थित कबाड़ी दुकानदार सह थाना के पाकड़तर निवासी श्यामनंदन यादव की गोली व चाकू मारकर मंगलवार की रात हत्या कर दी गयी. हत्या उस वक्त की गयी जब वह पभेड़ी मोड़ स्थित कबाड़ी दुकान से बाइक से अपने घर पाकड़तर जा रहा था. घर से 500 मीटर पहले हुई हत्या की खबर परिजनों को बुधवार की सुबह उस वक्त हुई जब मृतक के चाचा घर से शौच के लिए गांव के बधार की ओर जा रहे थे. मृतक श्यामनंदन यादव अक्सर पभेड़ी मोड़ स्थित दुकान पर ही रात में पुत्र निरंजन कुमार उर्फ सुख के साथ रुक जाया करते थे. मंगलवार की रात श्यामनंदन प्रसाद बाइक से घर के लिए निकल गये और पुत्र दुकान पर ही रह गया था.
मृतक के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ सुखु ने बुधवार को धनरूआ थाने में देवचंद बिगहा निवासी स्वर्गीय उमेश यादव के पुत्र सत्येन्द्र यादव व हुलासचक बीर निवासी पप्पू कुमार समेत तीन-चार अज्ञात के खिलाफ पिता की हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है. घटना का कारण पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद बताया जाता है. आरोप है कि बीते छह माह पूर्व आरोपित पप्पू कुमार द्वारा श्यामनंदन प्रसाद को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी.
श्यामनंदन यादव मंगलवार की रात पभेड़ी मोड़ स्थित कबाड़ी दुकान पर पुत्र निरंजन के साथ बैठा था. इसी बीच पुत्र ने श्यामनंदन यादव को बाइक से घर चले जाने को कह खुद दुकान पर ही रह गया. आरोप है कि घर से कुछ दूर पहले आरोपितों ने श्यामनंदन प्रसाद की बाइक को रोक सड़क किनारे बाइक छोड़ दिया और श्यामनंदन प्रसाद को कुछ दूर ले जाकर गोली व चाकू मारकर हत्या कर सभी आरोपित फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गयी है.
बिक्रम. असपुरा रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक मिठाई दुकान में मिठाई खा रहे शिक्षक को अज्ञात हमलावर ने कनपटी में गोली मार दी, जिससे शिक्षक जख्मी हो गये. ग्रामीण जख्मी को अस्पताल ले गये, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी शिक्षक की पहचान पालीगंज के फतेहपुर गांव निवासी अजित कुमार के रूप में की गयी है. सूत्रों ने बताया कि बजरंग ट्रांसपोर्ट के मालिक पंकज मुखिया जमीन रजिस्ट्री के लिए आये थे. उनके साथ मास्टर साहब भी आये थे. मिठाई खाने के दौरान बाइक पर सवार दो लोग आये और उन्हें गोली मार कर बिक्रम की ओर फरार हो गये.