सीवान के बसंतपुर थानाक्षेत्र के उसरी हरनंदन में दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर सामने आ रही है. मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के चरित्र महतो के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक राय व साजिश के तहत मेरे गांव के कौड़ी महतो, उत्तम महतो समेत दस लोगों ने मुझे व मेरे भाई को रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया है. साथ ही बचाने आयी मेरी भाभी का सिर भी फोड़ दिया. वहीं दूसरे पक्ष के कौड़ी महतो के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही चरित्र महतो, शर्मा महतो समेत चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही बचाने आये मेरे दो भाइयों का सिर मारपीट कर फोड़ दिया गया. मेरे दुकान में घुस गल्ला से पांच हजार रुपये निकाल लिया. पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार में एक मनिहारी दुकानदार को छुरा मारकर घायल कर दिया. दुकानदार किरण देवी ने बताया रविवार शामदुकान बंद कर रही थी. उसी वक्त बाजार के ही मो. मेराज सामान लेने पहुंचा. दुकान में सामान नहीं था. मेराज गाली देने लगा. आवाज सुन दो पुत्र बाहर आये और उसे जाने को कहा. इस पर आरोपित ने चाकू निकाल कर पुत्रों पर हमला कर दिया. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read: बेगूसराय में बाइक सवार चार अपराधियों ने टाइल्स दुकानदार को मारी गोली, लूटपाट कर हो गये फरार
नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र लालू यादव ने गाली गलौज व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय थाने को दिये आवेदन में कहा गया है कि कृषि कार्य के दौरान गांव के ही अनिल यादव आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर ऊतारू हो गया. यह देखकर मैं भाग कर अपना घर आ गया. लेकिन, अनिल यादव अपने साथ राहुल कुमार, नंदु यादव, मुन्ना यादव सहित पांच-छह अन्य लोग आये और एक साथ मिल कर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें हमारे अलावा पत्नी, बहन व अन्य परिजन गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.