बिहार में रेलयात्री इन दिनों बदमाशों के निशाने पर हैं. बीते 24 घंटे के अंदर की कुछ घटनाएं बताती हैं कि रेल यात्रियों को सतर्क रहने की जरुरत है. कहीं रेलयात्री के जेब पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है तो कहीं ट्रेन से यात्री का जेवर चोरी कर लिया गया. पटना के मसौढ़ी में चलती ट्रेन में पत्थर मारकर मोबाइल झपटते दो बदमाश धराये हैं.
पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर 03269 अप सवारी गाड़ी में सवार होने के दौरान एक यात्री के पॉकेट से दो बदमाशों ने 750 रुपये गायब कर दिए. यात्री के शोर मचाने पर जीआरपी ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के मूसी गांव के निवासी अवधरा राम के पुत्र सोनू कुमार व मखदुमपुरडीह के मो शहजाद के पुत्र मो मिस्टर है. दोनों आरोपित तारेगना जीआरपी में दर्ज दो अलग-अलग घटनाओं में पूर्व में भी पॉकेटमारी के आरोप में जेल जा चुके हैं.
रविवार को कोचुवेली-हुबली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना घटी है . इस संबंध में पीड़ित यात्री सुमित मोहन प्रसाद ने अज्ञात चोर के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित यात्री ने बताया कि कोचुवेली-हुबली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से परिवार के साथ दानापुर बोगी नंबर बी 3 के सीट नंबर 57,58,59,60 पर सफ़र कर रहा था. इसी दौरान नेउरा स्टेशन के पास कुछ अज्ञात चोरों ने मेरा ट्रॉली बैग खोलकर एक मंगलसूत्र समेत कई गहने चोरी कर लिए . इस संबंध में थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया है कि आवेदन के आधार पर अग्रिम कारवाई की जा रहीं है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में अश्लील वीडियो पोस्ट कर मां व नाबालिग बच्ची को मनचला कर रहा परेशान, शिकायत दर्ज
पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से रविवार की देर शाम 3243 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस खुली. इस दौरान ट्रेन की एक बोगी के गेट पर दो युवक बैठे थे.अचानक बीच सफर में दोनों के हाथों पर बदमाशों ने पत्थर से हमला किया और दो मोबाइल झपट लिया. दो बदमाशों को रंगे हाथ आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने दोनों बदमाशों को जीआरपी के हवाले कर दिया.